कौन हैं ‘सीमेंट वाली मैडम’? सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल; बड़े बिजनेस घराने से है नाता
अनन्या बिरला, मशहूर बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला की बेटी, सोशल मीडिया पर ‘सीमेंट वाली मैडम’ के नाम से छा गई हैं. एक यूजर के मजेदार सवाल “क्या आप वही बिरला की बेटी हैं, सीमेंट वाले?” पर अनन्या ने हंसते हुए जवाब दिया, “हां जी, UltraTech ही था नाम, आखिरी बार चेक किया था.” उनका यह जवाब वायरल हो गया है.

Cement wali Madam Ananya Birla: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक सवाल और उस पर मिला मजेदार जवाब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. यह सवाल भारत के सबसे बड़े बिजनेस घरानों में शुमार बिरला फैमिली की अगली पीढ़ी की चर्चित शख्सियत अनन्या बिरला से जुड़ा है. दरअसल, 30 वर्षीय अनन्या बिरला ने हाल ही में अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर “Ask Me Anything” सेशन किया. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए- कुछ गंभीर, कुछ फनी और कुछ बेहद अजीब. लेकिन एक सवाल ने सबका ध्यान खींच लिया.
“आप वही बिरला की बेटी हो? सीमेंट वाले?”
एक यूजर ने अनन्या से पूछ लिया, “आप वही बिरला की बेटी हो ?? सीमेंट वाले Mm?” इस सवाल का जवाब अनन्या ने बड़े ही कूल अंदाज में दिया. उन्होंने लिखा, “हां जी. UltraTech था नाम, आखिरी बार जब चेक किया था.”
यह जवाब इतना वायरल हुआ कि कुछ ही घंटों में इस पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों रिएक्शन आ गए. लोग अनन्या के इस ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, “यह अब तक का सबसे फनी और अजीब सवाल था.” दूसरे ने कहा, “ग्रेस और सेंस ऑफ ह्यूमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन.”
क्या है ‘सीमेंट वाला’ कनेक्शन?
UltraTech Cement, जो भारत में सबसे बड़ा सीमेंट प्रोड्यूसर है, बिरला ग्रुप का फ्लैगशिप ब्रांड है. यह कंपनी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता और चीन के बाहर तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. बिरला ग्रुप का कारोबार केवल सीमेंट तक सीमित नहीं है. यह मेटल, फैशन, टेलीकॉम, रिटेल और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में भी अग्रणी है. लेकिन मुख्य सवाल तो ये है कि अनन्या बिरला कौन हैं.
कौन हैं अनन्या बिरला?
अनन्या बिरला केवल एक बिजनेस लीडर ही नहीं, बल्कि एक सफल सिंगर, आंत्रप्रेन्योर और पब्लिक फिगर भी हैं. वह कुमार मंगलम बिरला और नीरजा बिरला की सबसे बड़ी संतान हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में Svatantra Microfin Pvt Ltd की शुरुआत की, जो आज माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में बड़ा नाम बन चुका है.

इसके बाद उन्होंने लक्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Ikai Asai भी लॉन्च किया. 30 साल की अनन्या अब Grasim, Hindalco, और ABFRL जैसी कंपनियों के बोर्ड में अहम जिम्मेदारी निभा रही हैं. UltraTech Cement के मालिक की बेटी होने के सवाल पर उनका ह्यूमरस जवाब सोशल मीडिया पर छा गया. अब लोग उन्हें सोशल मीडिया पर प्यार से “Cement वाली Madam” बुला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Reliance Power Q1 Result: मुनाफे में लौटी कंपनी, 44.68 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज, लेकिन रेवेन्यू में आई गिरावट
Latest Stories

ICICI बैंक के Q1 नतीजे जबरदस्त, नेट प्रॉफिट में 15.5% की छलांग; NPA में हुई सुधार

HDFC Bank Q1 Result: मुनाफे में 12% तेजी के बाद बैंक अब दे रहा डिविडेंड+बोनस का सरप्राइज; जानें डिटेल्स

Reliance Power Q1 Result: मुनाफे में लौटी कंपनी, 44.68 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज, लेकिन रेवेन्यू में आई गिरावट
