पटना में सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, 9400 प्रति ग्राम के पार पहुंचा सोना

राजधानी में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 94500 प्रति ग्राम रहा. इसमें तीन फीसदी जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 97335 प्रति दस ग्राम हो जाती है.

सोने की कीमत में तेजी. Image Credit: Getty image

सुजीत कुमार: सोने की कीमतों में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, पटना में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 9450 प्रति ग्राम रहा. इसमें तीन फीसदी जीएसटी जोड़ने के बाद इसकी कीमत 97335 प्रति दस ग्राम हो जाती है. यह अबतक का सबसे हाई है.

वहीं, बिना GST जोड़े 22 ग्राम सोना 88,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 74250 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. जबकि 22 कैरेट ऑर्नामेंटल (सेल) सोने का मूल्य 85500 रुपये प्रति दस ग्राम तथा 18 कैरेट ऑर्नामेंटल (परचेज) सोने का मूल्य 71750 प्रति दस ग्राम है.

चांदी का क्या है हाल

फिलहाल चांदी की कीमत 93,000 रुपये से बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलो है. इसमें तीन फीसदी GST शामिल नहीं है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89 रुपये प्रति ग्राम है. चांदी ऑर्नामेंटल (सेल) की कीमत 90 रुपये प्रति ग्राम तथा बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 87 रुपये प्रति ग्राम है.

सोने और चांदी के दाम कुछ इस प्रकार है-

धातुप्रकारशुद्धताबिक्री का दामखरीद का दाम
सोना24 कैरेट9999₹9450 प्रति ग्राम
सोना22 कैरेट (गहने बिक्री)916₹8800 प्रति ग्राम
सोना22 कैरेट (गहने खरीद)916₹8550 प्रति ग्राम
सोना18 कैरेट (गहने बिक्री)750₹7425 प्रति ग्राम
सोना18 कैरेट (गहने खरीद)750₹7175 प्रति ग्राम
चांदी9999 बिक्री9999₹94000 प्रति किलो
चांदीहॉलमार्क गहने बिक्री₹92 प्रति ग्राम
चांदीहॉलमार्क गहने खरीद₹89 प्रति ग्राम
चांदीगहने बिक्री₹90 प्रति ग्राम
चांदीगहने खरीद₹87 प्रति ग्राम
ये सभी दाम 3% जीएसटी से अलग हैं.

Latest Stories

सर्दी की गिरफ्त में आया देश का बड़ा हिस्सा, मंगलवार को घने कोहरे की चपेट में आ सकते हैं ये राज्य, IMD ने किया अलर्ट

IPL Auction: KKR और CSK में खिलाड़ियों के लिए दिख सकती है जंग, कल 359 प्लेयर्स की लगेगी बोली

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट