26 इंश्योरेंस माफिया का भंडाफोड़, जिंदा से लेकर मरने वालों तक कोई नहीं बचा, SBI, ICICI और बजाज सबको लगा चूना
Uttar Pradesh पुलिस ने एक बड़े बीमा घोटाले का पर्दाफाश किया है, जिसमें 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. 26 लोगों का एक इंश्योरेंस माफिया बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों को ठगता है. आम लोगों का गलत इस्तेमाल कर या उनके साथ मिलकर ये फ्रॉड किया जाता है. जानें कैसे?
Insurance Mafia: यूपी पुलिस ने एक बड़े इंश्योरेंस स्कैम का खुलासा करते हुए 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. ये 11 लोग यूपी और बिहार से हैं जिन्होंने आम लोगों का गलत का इस्तेमाल कर बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों को ठगा है. ये एक तरह का इंश्योरेंस माफिया था जिसका अब पुलिस भंडाफोड़ चुकी है. करोड़ों रुपये का ये स्कैम लंबे समय से चल रहा था जिसका शिकार ICICI Prudential, PNB MetLife, Bajaj Allianz और SBI Life Insurance जैसी कंपनियां हुई हैं. क्या है ये स्कैम और कैसे पकड़ाए धोखेबाज?
कैसे हो रहा था फर्जीवाड़ा
इंश्योरेंस स्कैमर्स जानबूझकर गंभीर रूप से बीमार या मृत लोगों की पहचान करते थे, फिर वे इनके नाम पर फर्जी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बनाते थे. अब जैसे ही उस बीमार व्यक्ति की मौत होती थी तो ये लोग इंश्योरेंस का पूरा पैसा क्लेम कर लेते और फिर गायब हो जाते थे.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ मामलों में, जिनकी मौत पहले ही हो चुकी थी, उनके नाम पर पुरानी तारीख डालकर फर्जी पॉलिसी बना देते थे. इसके बाद क्लेम करके पैसा ले लिया जाता था. कभी-कभी मृत व्यक्ति के परिवार को भी थोड़ा-बहुत हिस्सा दे दिया जाता, लेकिन कई बार परिवार को कुछ भी पता नहीं चलता था और उन्हें कुछ मिलता भी नहीं था.
कैसे पकड़ाया फर्जीवाड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक, संभल पुलिस को इस फर्जीवाड़े की टिप मिली. इसके बाद SP के नेतृत्व में टीम बनी. 17 जनवरी को संभल में पुलिस ने एक SUV गाड़ी को रोका. उसमें बड़ी मात्रा में नकदी, PAN कार्ड, डेबिट कार्ड आदि मिले. इससे शक हुआ और फिर जांच शुरू हुई. जांच में पता चला कि ये स्कैम 12 राज्यों में फैला हुआ है और इसमें 26 लोगों का एक गैंग शामिल है. इसके बाद कई FIR दर्ज हुई और धीरे-धीरे लोगों की गिरफ्तारी शुरू हुई.
यह भी पढ़ें: बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के चला रहे हैं वाहन तो हो जाएं सावधान, ऑटोमेटिक कट जाएगा चालान
11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट
अब पुलिस ने 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है जिसमें 11 आरोपियों के नाम हैं. इनमें यूपी, बिहार और झारखंड के लोग शामिल हैं. जैसे ओंकारेश्वर मिश्रा (वाराणसी), सूरजपाल और शाहरुख खान (संभल), और शिवेन्द्र कुमार (बिहार). बाकी आरोपी अभी फरार हैं और कुछ पर जांच जारी है. इनके नाम बाद में चार्जशीट में जोड़े जाएंगे.
अभी तक संभल और आसपास के जिलों जैसे बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा में कुल 14 FIR दर्ज की जा चुकी हैं.
Latest Stories
इंश्योरेंस में 100% FDI पर शुक्रवार को लग सकती है कैबिनेट की मुहर, कैसे बदल जाएगा सेक्टर का खेल?
LIC आज लॉन्च करेगी Bima Kavach और Protection Plus, सुरक्षा और बचत दोनों का मिलेगा फायदा, जानें क्या है खासियत
सिर्फ ऑनलाइन टिकट वालों को ही दुर्घटना बीमा क्यों? यात्रियों से भेदभाव पर सुप्रीम कोर्ट का रेलवे से सवाल
