पॉलिसी रिन्यू कराने से मिलेगा छुटकारा, एक ही बार में ले सकेंगे 5 साल का बीमा, लॉन्च हुई ये नई स्कीम
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और पॉलिसीबाजार ने ‘सुपर स्टार’ नाम से एक नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है. इसमें पॉलिसीधारकों को कई अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी.

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और पॉलिसीबाजार ने लोगों की सहूलियत के लिए एक नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है, जिसका नाम ‘सुपर स्टार’ है. लॉन्ग टर्म वाली यह पॉलिसी ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई है. इस पॉलिसी में ग्राहकों को बार-बार पॉलिसी को रिन्यू कराने के झंझट से छुटकारा मिलेगा क्योंकि वह एक ही बार में पांच साल के लिए पॉलिसी ले सकते हैं. इसे व्यक्तिगत और परिवार किसी के लिए भी लिया जा सकता है.
सुपर स्टार योजना मॉड्यूलर कवरेज देती है जो पॉलिसीधारकों के जीवन के विभिन्न चरणों के अनुसार बदलती रहती है. पॉलिसीबाजार और स्टार हेल्थ के अनुसार इस योजना का मकसद तेजी से बदलते स्वास्थ्य बीमा की जरूरतों और फ्लेक्सिबिलिटी को ध्यान में रखना है. इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक क्लेम किए जाने तक एंट्री एज वाली दरों पर अपने प्रीमियम को फ्रीज कर सकते हैं, इससे लॉन्ग टर्म में फायदा होगा. यह विकल्प 50 या उससे कम उम्र में योजना में प्रवेश करने वालों के लिए उपलब्ध है.
नो क्लेम बोनस का मिलेगा फायदा
इस योजना में पॉलिसीधारक अगर पूरे साल कोई क्लेम नहीं लेते हैं तो उन्हें नो क्लेम बोनस का लाभ मिल सकता है. वह अपनी बीमा राशि पर 50% बोनस कमा सकते हैं.
बीमा राशि का रीस्टोरेशन
अस्पताल में भर्ती होने की पर पॉलिसी वर्ष के दौरान बीमा राशि अपने आप रीस्टोर हो जाती है.
नए सदस्य को जोड़ने की सुविधा
यह योजना पॉलिसी अवधि के दौरान नवविवाहित जीवनसाथी, नवजात शिशु या गोद लिए गए बच्चों को जोड़ने की अनुमति देती है, जिससे बढ़ते परिवारों के लिए बिना रुकावट कवरेज लिया जा सकता है.
वेलनेस रिवॉर्ड
स्वस्थ आदतें बनाए रखने और वेलनेस के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के लिए पॉलिसी में ग्राहकों को 20% तक रिन्यूअल छूट प्राप्त करने का भी नियम है.
को-टर्म डिस्काउंट
अगर किसी ने व्यक्तिगत तौर पर पहले से यह पॉलिसी खरीद रखी है, इसके बाद अगर वह अपने माता-पिता या सास-ससुर के लिए पॉलिसी खरीदते हैं तो उस पर 7.5% की छूट पा सकते हैं.
अतिरिक्त लाभ
सुपर स्टार योजना कई वैकल्पिक कवर प्रदान करती है, जिसमें सुपर स्टार बोनस, स्मार्ट नेटवर्क डिस्काउंट और कंज्यूमेबल कवर शामिल है. सुपर स्टार बोनस में पॉलिसीधारक हर रिन्यूअल पर अपनी बीमा राशि का 100% अतिरिक्त जमा कर सकते हैं, जिसकी कोई लिमिट नहीं है. वहीं कंज्यूमेबल कवर में दस्ताने, मास्क और अन्य वस्तुओं के लिए कवरेज शामिल है. इसके अलावा स्मार्ट नेटवर्क में जब पॉलिसीधारक पसंदीदा अस्पताल नेटवर्क में उपचार का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें प्रीमियम पर 15% की छूट मिलती है.
Latest Stories

केयर हेल्थ इंश्योरेंस को झटका, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने थमाया 105 करोड़ का नोटिस; जानें क्या है पूरा मामला?

हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले GST रेट में होगी बड़ी कटौती, 18 के बजाय 5 फीसदी करने की तैयारी

स्वास्थ्य बीमा में पहली बार मनी बैक ऑफर! बीमार नहीं हुए तो पैसा वापस; ROP Health Insurance की मजेदार स्कीम
