Abha Power and Steel: 9.20 फीसदी प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग, लेकिन फिर मिनटों में शेयर हुए धड़ाम
Abha Power and Steel के IPO की लिस्टिंग NSE SME पर हो गई है. लिस्टिंग के साथ कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा लेकिन थोड़ी ही देर में कंपनी के शेयर गिर गए. लिस्टिंग से साथ कंपनी के शेयरों में 9.20 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी थी लेकिन कुछ ही मिनट के बाद शेयर नीचे गिर कर 3.73 फीसदी पर आ गए.

Abha Power and Steel के IPO की लिस्टिंग बुधवार, 4 दिसंबर को NSE SME पर हो गई है. लिस्टिंग के साथ कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा लेकिन थोड़ी ही देर में कंपनी के शेयर गिर गए. लिस्टिंग से साथ कंपनी के शेयरों में 9.20 फीसदी की बढोतरी दिखी थी लेकिन कुछ ही मिनट के बाद शेयर नीचे गिर कर 3.73 फीसदी पर कारोबार करने लगे.
कितने पर हुई लिस्टिंग?
IPO के तहत कंपनी के शेयर 75 रुपये के भाव पर जारी हुए थे. बुधवार को NSE SME पर कंपनी की लिस्टिंग 81.90 रुपये पर हुई थी यानी IPO के निवेशकों को 9.20 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला. हालांकि लिस्टिंग गेन की खुशी कुछ समय के बाद ही फीकी हो गई. कंपनी के शेयर लुढ़क कर कर 77.80 रुपये पर आ गए यानी IPO वाले निवेशकों को खबर लिखते वक्त (10:55 AM) 3.73 फीसदी का मुनाफा मिला है.
प्राइमरी मार्केट में अच्छा रिस्पांस
Abha Power and Steel के IPO को प्राइमरी मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिला था. कंपनी ने 38.64 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO को सब्सक्रिप्शन के लिए 27-29 नवंबर तक खुला था. IPO को कुल 18 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 24.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था. IPO के तहत कंपनी ने 31.04 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए थे. इससे इतर 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिके हैं. कंपनी का कहना था कि IPO के जरिये जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वह अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज को अपग्रेड करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और कंपनी के दूसरे उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.
क्या करती है कंपनी?
2004 में बनी ये कंपनी लोहे और स्टील के प्रोडक्ट्स तैयार करती है. यह माइल्ड स्टील, स्टेनलेस स्टील, मैंगनीज स्टील के अलावा लो और हाई-अलॉय कास्टिंग के प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट की सप्लाई स्टील, पावर और सीमेंट इंडस्ट्री को होता है. इससे इतर Abha Power and Steel रेलवे के लिए SGCI, वाल्व कास्टिंग जैसे दूसरे सामान बनाती है.
Latest Stories

Dev Accelerator IPO: पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा हलचल; 14.75% लिस्टिंग गेन की उम्मीद

Shringar Mangalsutra IPO: पहले ही दिन हुआ ओवर सब्सक्राइब, GMP भी दे रहा लिस्टिंग गेन के संकेत

Urban Company IPO को पहले दिन ही निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, इतना गुना सब्सक्राइब, GMP मचा रहा धमाल
