Aditya Infotech IPO को लोगों ने लिया हाथों हाथ, 100 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP भी मचा रहा तहलका
Aditya Infotech IPO Subscription Status: आदित्य इन्फोटेक के IPO का प्राइस बैंड 640-675 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल का मिक्स था. कंपनी ने 1300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. निवेशक 22 शेयरों के लॉट में IPO के लिए आवेदन कर सकते थे.

Aditya Infotech IPO Subscription Status: आदित्य इन्फोटेक के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली है. आदित्य इन्फोटेक का पब्लिक इश्यू तीसरे और आखिरी दिन 100 गुना सब्सक्राइब हो गया. निवेशकों के बीच इस इश्यू की भारी डिमांड रही. आदित्य इन्फोटेक के IPO का प्राइस बैंड 640-675 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल का मिक्स था. कंपनी ने 1300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. कंपनी की योजना नई आय से प्राप्त पैसे का उपयोग कुछ कॉरपोरेट उधारों के भुगतान और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की है.
वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस से जुड़े प्रोडक्ट्स के लिए ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के नाम से मशहूर आदित्य इन्फोटेक का पब्लिक ऑफर 29 जुलाई को ओपन हुआ था.
ब्रोकरेज ने दी थी सब्सक्राइब रेटिंग
निवेशक 22 शेयरों के लॉट में IPO के लिए आवेदन कर सकते थे. एक रिटेल निवेशक के लिए मिनिमम राशि 14,080 रुपये थी. वेंचुरा, आनंद राठी, केनरा बैंक सिक्योरिटीज और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट उन ब्रोकरेज फर्मों में शामिल थे, जिन्होंने आदित्य इन्फोटेक के IPO को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी थी.
किस कैटेगरी को मिला सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन?
तीन दिन में आदित्य इन्फोटेक के आईपीओ को 100.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के कोटे को सबसे अधिक 133.21 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके बाद नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स सेगमेंट को 72 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, रिटेल कैटेगरी को 50.86 गुना और कर्मचारी कोटे को 8.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
आदित्य इन्फोटेक IPO का GMP
आदित्य इन्फोटेक IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 290 रुपये है. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, मौजूदा GMP और 675 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर आदित्य इन्फोटेक IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 965 रुपये है. यह IPO प्राइस से 42.96 फीसदी अधिक है. आदित्य इन्फोटेक आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि मंगलवार, 5 अगस्त 2025 तय की गई है.
क्या करती है कंपनी?
1995 में स्थापित आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड भारत में टेक्नोलॉजी इनेबल सिक्योरिटी और सर्विलांस सॉल्यूशन की लीडिंग कंपनी है. आदित्य इन्फोटेक ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के जरिए एंटरप्राइज और कंज्यूमर दोनों मार्केट के लिए एडवांस्ड वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स, टेक्नोलॉजी और सॉल्यूशन की रेंज प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ज्योति ग्लोबल प्लास्ट ने प्राइस बैंड का किया ऐलान, जानें- किस दिन ओपन होगा इश्यू और कैसा है ऑर्डर बुक

SEBI से 1 और IPO को ग्रीन सिग्नल, 17 देशों में फैला हैं कारोबार, 700 करोड़ है साइज

Flysbs Aviation IPO: ₹102 करोड़ के इश्यू का GMP मचा रहा तबाही, 86% मुनाफे का तगड़ा सिग्नल, सब्सक्रिप्शन भी दमदार
