Amazon IPO India | क्या है Amazon की भारत में IPO को लेकर तैयारी?
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपनी भारतीय सब्सिडियरी को अलग करने की योजना पर काम कर रही है. साथ ही इस सब्सिडियरी को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी है. यानी कंपनी का आईपीओ लाने का प्लान है. अमेजन ने इसके लिए शुरुआती चरण की बातचीत भी शुरू कर दी है.रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ के लिए अमेजन ने जेपी मॉर्गन के साथ बातचीत भी शुरु कर दी है. इसके अलावा भारत में भी मर्चेंट बैंकर के साथ भी बातचीत शुरू की है.कंपनी के आईपीओ लाने की सबसे बड़ी वजह डाटा का लोकलाइजेशन है. नियमों के अनुसार केवल घरेलू कंपनियों को ई-कॉमर्स में इन्वेंट्री मॉडल अपनाने की अनुमति है. अगर अमेजन का आईपीओ आता है. तो ई-कॉमर्स सेक्टर में फ्लिपकार्ट के बाद दूसरी दिग्गज होगी तो शेयर बाजार में आने की तैयारी में है. आइए जानते हैं कि अमेजन के आईपीओ की क्या तैयारी है. और उसके लिए कंपनी क्या प्लान कर रही है. देखें वीडियो…
More Videos
Meesho IPO का धमाका, फाउंडर्स और निवेशकों को मिला हजारों करोड़ का वेल्थ बूस्ट
ICICI Pru AMC IPO का धमाका! Jhunjhunwala Family, Madhu Kela, बड़ी हस्तियां बनीं Pre-IPO Buyers
एलन मस्क की कंपनी लाएगी दुनिया का सबसे बड़ा IPO, 1.5 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन का है टारगेट




