इस कंपनी के शेयर में 400% की तगड़ी बढ़त से निवेशकों की भर गई झोली, आपका भी है दांव?
हाल ही में एक रियल एस्टेट कंपनी ने शेयर बाजार में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा कई गुना बढ़ा, जिससे निवेशकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला है.
हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड (Arkade Developers Limited) ने जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं. इस खबर के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.61% बढ़कर 163.30 रुपये पर बंद हुआ जबकि ट्रेडिंग के दौरान यह 172.70 रुपये तक पहुंच गया था.
कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़ा
आर्केड डेवलपर्स ने इस तिमाही में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 30.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 6.57 करोड़ रुपये के मुकाबले चार गुना से अधिक है. वहीं, कंपनी की कुल आय दोगुनी होकर 125.51 करोड़ रुपये हो गई. यह आंकड़ा पीछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 62.01 करोड़ रुपये था.
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) अमित जैन ने जानकारी दी कि भारत के रियल एस्टेट बाजार, खासकर लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट में शहरीकरण और बढ़ती आय की वजह से मांग में बढ़ोतरी हुई है.
आईपीओ से जुटाए 410 करोड़ रुपये
पिछले महीने आर्केड डेवलपर्स ने अपने आईपीओ के जरिए 410 करोड़ रुपये जुटाए थे. बीएसई पर कंपनी का शेयर 37.42% बढ़कर 175.90 रुपये पर लिस्ट हुआ था, और बाद में यह 48.43% बढ़कर 190 रुपये तक पहुंच गया था. अंत में यह 165.85 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई पर शेयर ने 175 रुपये पर शुरुआत की थी और 29.25% की बढ़त के साथ 165.45 रुपये पर बंद हुआ.
आईपीओ का इश्यू प्राइस
आर्केड डेवलपर्स ने अपने 410 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस रखा था. कंपनी ने बताया कि आईपीओ से मिली राशि का उपयोग मौजूदा और आने वाली परियोजनाओं के विकास, रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
Latest Stories
ओपनिंग से पहले गर्माया ग्रे मार्केट, इन दो SME IPO के GMP उछले, लिस्टिंग पर ₹94000 तक मुनाफे की उम्मीद
2025 में सोने की खान साबित हुए ये 4 IPO, 130% तक दिया रिटर्न, Meesho और Aditya Infotech भी लिस्ट में शामिल
लिस्टिंग के साथ ₹60000 का मुनाफा! IPO खुलने से पहले दहाड़ने लगा GMP, जानें कब होगी इस इश्यू की एंट्री
