अगले हफ्ते बाजार में दस्तक देंगे Laxmi Dental और Kabra Jewellers समेत 5 IPO, 8 की होगी लिस्टिंग
इस सप्ताह कुल पांच आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है, इनमें एक आईपीओ मेनबोर्ड और चार एसएमई आईपीओ हैं. साथ ही इसी हफ्ते 8 आईपीओ की मार्केट में लिस्टिंग भी होगी.
2025 की शुरुआत से ही कई आईपीओ प्राइमरी मार्केट में आते रहे हैं. 13 जनवरी से शुरू होने वाले अगले हफ्ते में भी यही देखने को मिलेगा. इस सप्ताह कुल पांच आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. निवेशकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है, इनमें एक आईपीओ मैनबोर्ड और चार एसएमई आईपीओ हैं. साथ ही इसी हफ्ते 8 आईपीओ की मार्केट में लिस्टिंग भी होगी. आइए, अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों पर नजर डालते हैं.
Laxmi Dental Limited IPO
डेंटल उत्पाद बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का आईपीओ सोमवार यानी 13 जनवरी को खुलेगा. निवेशक इसमें 15 जनवरी तक बिडिंग कर सकते हैं. कंपनी इस इश्यू के जरिए 698.06 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके शेयर 20 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे.
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का प्राइस बैंड
- प्रति शेयर प्राइस बैंड 407 रुपये से 428 रुपये है.
- रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 33 शेयर है.
- 1 लॉट यानी 33 शेयर के लिए निवेशक : 14,124 रुपये निवेश(अपर प्राइस बैंड पर) कर सकते हैं.
- अधिकतम 14 लॉट यानी 462 शेयर के लिए निवेशक: 1,97,736 निवेश कर सकते हैं.
- इस आईपीओ में 32.24 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कीमत 138 करोड़ रुपये होगी.
कंपनी के बारे में
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड एक इंटीग्रेटेड डेंटल उत्पाद कंपनी है. यह बाल चिकित्सा के लिए आवश्यक उपकरणों और कस्टम मेड क्राउन समेत कई उत्पाद बनाती है. वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी का नाम भारत के शीर्ष दो डेंटल रिसर्च सेंटर्स में शामिल था. साथ ही कंपनी ने आईपीओ का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 10 फीसदी रिटेल निवेशकों और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है.
Kabra Jewellers Limited IPO
काबरा ज्वेलर्स लिमिटेड का एसएमई इश्यू बुधवार, 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा. कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ से 40 करोड़ रुपये जुटाना है. इसके शेयर 22 जनवरी को लिस्ट होंगे.
प्राइस बैंड
- प्रति शेयर प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये है.
- न्यूनतम लॉट साइज: 1000 शेयर है.
- 128 रुपये के मैक्सिमम प्राइस बैंड के साथ अगर आप इसमें एक लॉट का शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको 128000 रुपये खर्च करने होंगे.
कंपनी के बारे में
काबरा ज्वेलर्स लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी. यह कंपनी सोने, चांदी और हीरे के आभूषण बनाती है और विभिन्न डिजाइनों में उत्पाद पेश करती है.
EMA Partners IPO
ईएमए पार्टनर्स का आईपीओ 76.01 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 53.34 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल है, जिसकी कुल कीमत 66.14 करोड़ रुपये है और 7.96 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है, जिसकी कुल राशि 9.87 करोड़ रुपये है.
- आईपीओ खुलने की तारीख: 17 जनवरी, 2025
- आईपीओ बंद होने की तारीख: 21 जनवरी, 2025
- अलॉटमेंट की आखिरी तारीख: 22 जनवरी, 2025 (बुधवार)
- प्राइस बैंड 117 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर है.
- न्यूनतम लॉट साइज: 1000 शेयर
Land Immigration Consultants Limited IPO
लैंड इमिग्रेशन का आईपीओ 16 जनवरी को खुलेगा. इसका 40.32 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है, जो पूरी तरह से 56.00 लाख शेयरों के नए इश्यू के लिए है.
- आईपीओ खुलने की तिथि: 16 जनवरी, 2025
- आईपीओ बंद होने की तिथि:20 जनवरी, 2025
- अलॉटमेंट की अंतिम तिथि: 21 जनवरी, 2025 (मंगलवार)
- प्राइस बैंड 70 से 72 रुपये प्रति शेयर है.
- इसका न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयर है.
Rikhav Securities Limited IPO
रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ 88.82 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 15 जनवरी को खुलेगा. इसमें 83.28 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल है, जिसकी कुल राशि 71.62 करोड़ रुपये है और 20.00 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है, जिसकी कुल राशि 17.20 करोड़ रुपये है.
- आईपीओ खुलने की तिथि: 15 जनवरी, 2025
- आईपीओ बंद होने की तिथि: 17 जनवरी, 2025
- अलॉटमेंट की अंतिम तारीख: 20 जनवरी, 2025 (सोमवार)
- प्राइस बैंड 82 से 86 रुपये प्रति शेयर है.
मार्केट में लिस्टिंग
- क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट: 14 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
- स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड: BSE और NSE पर 13 जनवरी को लिस्ट होगा.
- इंडोबेल इंसुलेशन: 13 जनवरी को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होंगे.
- अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स और बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर: 14 जनवरी को आईपीओ लिस्ट होंगे.
- डेल्टा ऑटोकॉर्प और सत करतार शॉपिंग: क्रमशः 14 और 17 जनवरी को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.