Lenskart लाएगा 8500-8600 करोड़ का IPO, फरवरी में DRHP की तैयारी, 10 अरब डॉलर के वैल्युएशन पर नजर
Lenskart अपनी आगामी IPO के लिए 10 बिलियन डॉलर की संभावित वैल्यूएशन पर काम कर रहा है, जो पिछले फंडिंग राउंड की वैल्यू से दोगुना होगा. कंपनी मई 2025 तक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने की योजना बना रही है, और 1 बिलियन डॉलर का फंड जुटाने की कोशिश करेगी.

Lenskart IPO: Lenskart अपनी आगामी IPO के लिए 10 बिलियन डॉलर की संभावित वैल्यूएशन पर ध्यान फोकस कर रहा है, जो पिछले फंडिंग राउंड की वैल्यू से दोगुना होगा. कंपनी मई में 1 बिलियन डॉलर के पब्लिक ऑफर के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने की योजना बना रही है, जो 2024 की वैल्यू से दोगुना होगा. सीईओ पीयूष बंसल और निवेशकों ने हाल ही में बैंकरों से वैल्यूएशन पर चर्चा की है, हालांकि इन योजनाओं का फैसला बाजार की स्थिति पर तय होगा.
2025 के भीतर लिस्टिंग पूरा
Lenskart की IPO योजना में कंपनी 10 बिलियन डॉलर के टार्गेटेड वैल्यूएशन पर काम कर रही है, जो 2024 की वैल्यू से दोगुना है. साथ ही, कंपनी का लक्ष्य मई 2025 तक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करना और 1 बिलियन डॉलर का फंड जुटाना भी है. कंपनी यह भी प्रयास कर रही है कि 2025 के भीतर IPO लिस्टिंग पूरी की जा सके.
वैल्यूएशन पर चर्चा
इकोनॉमिक्स टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ पीयूष बंसल और निवेशकों ने हाल ही में बैंकरों के साथ मिलकर कंपनी की वैल्यूएशन पर चर्चा की. हालांकि, IPO की योजना का अंतिम फैसला बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा. आंतरिक रूप से कुछ लोग वैल्यूएशन को और आक्रामक बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन कुछ का मानना है कि संतुलन बनाए रखा जाए, ताकि नए IPO निवेशकों के लिए पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो सकें.
ये भी पढ़ें- Hexaware Technologies IPO का आज है अलॉटमेंट, शेयर मिले या नहीं; ऐसे चेक करें स्टेटस
प्री लिस्टिंग की संभावना कम
प्री-लिस्टिंग राउंड को लेकर अब संभावना कम दिख रही है, क्योंकि कंपनी और इसके निवेशक IPO के लिए सीधे तैयार हैं. इसके बजाय, पिछले दो वर्षों में सेकेंडरी डील्स के माध्यम से निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी का आंशिक बिक्री किया, जिससे उन्हें लिक्विडिटी प्राप्त हुई और कंपनी को पब्लिक लिस्टिंग की दिशा में कदम बढ़ाने में मदद मिली.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Travel Food Services IPO: 2000 करोड़ जुटाएगी कंपनी, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज और ओपनिंग डेट

IPO Update: 5 SME कंपनियों के इश्यू हुए क्लोज, जानें कितना मिला सब्सक्रिप्शन, किसके GMP में कितना दम?

Crizac Limited IPO: पहले दिन 48 फीसदी भरा इश्यू, GMP भी वार्मअप के बाद दौड़ लगाने को तैयार
