सबकी तकदीर बदल देगा PhonePe का मेगा IPO? जानें- किस तैयारी में है कंपनी
सिंगापुर से 2022 में अपने पुनर्निवास और कॉर्पोरेट पुनर्गठन के बाद, PhonePe ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने IPO की तैयारी शुरू कर दी है. 16 अप्रैल 2025 को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम PhonePe Private Limited से बदलकर PhonePe Limited कर दिया, जो लिस्टिंग पात्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. PhonePe 2023 में अपने पिछले प्राइवेट राउंड $12 बिलियन की तुलना में $15 बिलियन तक की वैल्यूएशन को टारगेट कर रही है.
सूत्रों के अनुसार, PhonePe का लक्ष्य IPO के जरिए 1.5 अरब डॉलर जुटाना है. उम्मीद है कि कंपनी इस फंड का इस्तेमाल अपनी वित्तीय सेवाओं को बढ़ाने, मौजूदा कारोबार को मज़बूत करने और रणनीतिक अधिग्रहण करने में करेगी. वॉलमार्ट द्वारा समर्थित, PhonePe भारत के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में से एक है, जो UPI, बीमा, म्यूचुअल फ़ंड, सोना और उधार देने जैसी सर्विसेज प्रदान करता है.
PhonePe का 2016 में Flipkart ने अधिग्रहण कर लिया था 2018 में Walmart द्वारा Flipkart के अधिग्रहण के बाद, PhonePe रिटेल दिग्गज के भारतीय पोर्टफोलियो का हिस्सा बन गया.
More Videos
Meesho IPO का धमाका, फाउंडर्स और निवेशकों को मिला हजारों करोड़ का वेल्थ बूस्ट
ICICI Pru AMC IPO का धमाका! Jhunjhunwala Family, Madhu Kela, बड़ी हस्तियां बनीं Pre-IPO Buyers
एलन मस्क की कंपनी लाएगी दुनिया का सबसे बड़ा IPO, 1.5 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन का है टारगेट




