20 जनवरी को खुलेगा Shadofax Tech का IPO, प्राइस बैंड हुआ तय, GMP दे रहा मुनाफे का सिग्‍नल

Shadowfax Technologies Limited IPO 20 जनवरी 2026 से खुलने जा रहा है, जिसमें 118 रुपये से 124 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. कुल 1,907.27 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 907.27 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. 120 शेयर के लॉट के लिए निवेश राशि 14,880 रुपये है.

Shadowfax टेक आईपीओ Image Credit: money9live.com

Shadowfax Technologies IPO: भारत के तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स और लास्ट माइल डिलिवरी सेक्टर की प्रमुख कंपनी Shadowfax Technologies Limited अपना IPO 20 जनवरी 2026, मंगलवार से लांच करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए 118 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस इश्यू का कुल साइज 1,907.27 करोड़ रुपये है, जिसमें 1,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 907.27 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. यह IPO 22 जनवरी 2026, गुरुवार को बंद होगा, जबकि 19 जनवरी 2026 को एंकर निवेशकों के लिए खुलेगी.

लॉट साइज और निवेश की राशि

Shadowfax Technologies Limited के इस IPO में निवेशक न्यूनतम 120 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं. 120 शेयर के लिए निवेशकों को 14,880 रुपये की जरूरत पड़ेगी. हर शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये तय किया गया है. कंपनी इस इश्यू के जरिए जो नई कैपिटल जुटाएगी, उसका इस्तेमाल अपने लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत करने, टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म के विस्तार और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. वहीं ऑफर फॉर सेल के तहत मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.

निवेशकों के लिए कोटा

इस IPO में कुल नेट ऑफर का कम से कम 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व किया गया है. इसी में से अधिकतम 60 फीसदी हिस्सा एंकर निवेशकों को दिया जा सकता है. एंकर निवेशक पोर्शन के भीतर 33.33 फीसदी डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स और 6.67 फीसदी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां और पेंशन फंड्स के लिए सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा नेट क्यूआईबी पोर्शन का 5 फीसदी सिर्फ म्यूचुअल फंड्स के लिए रखा गया है.

नॉन इंस्टीट्यूशनल बिडर्स के लिए कुल इश्यू का अधिकतम 15 फीसदी हिस्सा तय किया गया है, जबकि रिटेल इंडिविजुअल बिडर्स के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. Shadowfax Technologies Limited के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट किए जाएंगे. IPO को मैनेज करने वाला बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड है.

कैसा है GMP का हाल

इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, Shadowfax Technologies Limited IPO का जीएमपी 16 रुपये पर पहुंच गया है. जीएमपी के अनुसार, यह अपने इश्यू प्राइस 124 रुपये के मुकाबले करीब 140 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को करीब 12.90 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. 120 शेयर के एक लॉट पर निवेशकों को लगभग 1,920 रुपये का संभावित मुनाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: BCCL IPO की लिस्टिंग टली, अब इस दिन शेयर बाजार में करेगा डेब्यू, जानें सारी डिटेल्स

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.