TATA Capital IPO: बोली लगाने को टूटे निवेशक, दूसरे दिन 46% हुआ सब्सक्राइब; जानें GMP का हाल
टाटा कैपिटल का IPO कल, 6 अक्टूबर को खुल गया है. यह 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा. यह साल 2025 का सबसे बड़ा IPO है. अब तक टाटा कैपिटल का IPO 0.27 गुणा सब्सक्राइब हुआ है. इसका मतलब है कि अभी तक केवल 24 फीसदी शेयरों के लिए आवेदन आए हैं. लेकिन यह शुरुआत है, और अगले दो दिनों में यह बढ़ सकता है. 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:29 बजे तक Tata Capital IPO का GMP 12.5 रुपये है.

TATA Capital IPO Subscription: टाटा कैपिटल का IPO कल, 6 अक्टूबर को खुल गया है. यह 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा. यह साल 2025 का सबसे बड़ा IPO है. इसका साइज 15511.87 करोड़ रुपये है. यह पिछले साल के हुंडई मोटर इंडिया के 27859 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद सबसे बड़ा है. टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की वित्तीय कंपनी है और इस IPO में नए शेयर और पुराने शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इससे आम लोग और बड़े निवेशक टाटा ग्रुप की इस कंपनी में हिस्सा खरीद सकते हैं. ऐसे में आइए जानते है कि IPO के खुलने के बाद सब्सक्रिप्शन और GMP का क्या हाल है.
टाटा कैपिटल का प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये के बीच तय की है. ये शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. यानी इन शेयरों की खरीद-बिक्री इन दोनों स्टॉक मार्केट में होगी. IPO खुलने से पहले, 3 अक्टूबर को टाटा कैपिटल ने 135 बड़े निवेशकों (एंकर निवेशकों) से 4,641.8 करोड़ रुपये जुटाए. इनमें सबसे बड़ा निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) है. यह दिखाता है कि बड़े निवेशकों का इस कंपनी पर भरोसा है.
सब्सक्रिप्शन और GMP की स्थिति
IPO खुलने के बाद अब तक टाटा कैपिटल का IPO 0.56 गुणा सब्सक्राइब हुआ है. इसका मतलब है कि अभी तक लगभग 46 फीसदी शेयरों के लिए आवेदन आए हैं. IPO को पहले दिन 39% सब्सक्रिप्शन मिला था. 7 अक्टूबर 2025 को दोपहर 13:19 बजे तक Tata Capital IPO का GMP 6.5 रुपये है. इस IPO का अपर बैंड 326 रखी गई है. अगर हम इसे जोड़ें, तो अंदाजित लिस्टिंग प्राइस लगभग 332.5 रुपये होगा. इसका मतलब है कि शेयर लिस्ट होने पर हर शेयर पर लगभग 1.99 फीसदी का फायदा होने की संभावना है.
महत्वपूर्ण तारीख

किस कोटे से कितना हुआ सब्शक्रिप्शन
Category | No. of Times of Total Bid |
---|---|
Qualified Institutional Buyers (QIB) | 0.55 |
Non-Institutional Investors (Above 10 Lakh Rupees) | 0.40 |
Non-Institutional Investors (2 Lakh to 10 Lakh Rupees) | 0.84 |
Retail Individual Investors (RII) | 0.57 |
Employees | 1.68 |

सोर्स: Chittorgarh, NSE
ये भी पढ़े: कपड़ों का कलर बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, 63.50 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; निवेश से पहले देखें डिटेल
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

IPO खुलते ही GMP में धमाका, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹38000 का फायदा! लगाना होगा कम से कम इतना पैसा

खुल गया LG Electronics IPO, GMP में जोरदार तेजी; जानें कितना कराएगा कमाई

Canara HSBC Life Insurance IPO का प्राइस बैंड तय, दिवाली में मचेगा धमाका, 23.75 करोड़ शेयर OFS में होंगे जारी
