Transrail Lighting IPO: पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी का Subscription झन्नाटेदार, GMP भी गिरा रहा बिजली

पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़ कंपनी Transrail Lighting का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर को खुला. इसके लिए 23 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. कंपनी आईपीओ के जरिये कुल 838.91 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह फ्रेश और ऑफर फॉर सेल का मिक्स इश्यू है. जानते हैं इसके सब्सक्रिप्शन और जीएमपी का लेटेस्ट स्टेटस क्या है?

कंपनी रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन के साथ ही हाईवोल्टेज पावर सप्लाई और डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़ी है. Image Credit: Money9

Transrail Lighting IPO 838.91 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. कंपनी 93 लाख फ्रेश शेयर्स से 400.00 करोड़ रुपये और 1.02 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल से 438.91 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. पावर डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़ी इस कंपनी को झन्नाटेदार सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी इसका शेयर बिजलियां गिरा रहा है.

ट्रांसरेल लाइटिंग एक मेनबोर्ड कंपनी है. इसके शेयर्स का अलॉटमेंट मंगलवार, 24 दिसंबर, 2024 को होना है. इसके बाद बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 27 दिसंबर, 2024 को होनी है. इसके शेयर 410 से 432 के प्राइस बैंड में ऑफर किए गए हैं.

इंगा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज लिमिटेड ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं, लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. IPO के लिए सेबी को जमा कराए गए RHP की पूरी जानकारी यहां क्लिक कर देख सकते हैं.

सब्सक्रिप्शन का लेटेस्ट स्टेटस

कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही 56,93,832 शेयर्स के बदले 245.97 करोड़ रुपये जमा कर चुकी है. दो दिन में कंपनी को कुल 5.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. सबसे ज्यादा 7.42 गुना सब्सक्रिप्शन NII कैटेगरी में मिला है. रिटेल कैटेगरी में 7.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन (गुना)जमा रकम *
QIB1.36222.55
NII7.42913.1
रिटेल7.132,046.26
एम्प्लोयी1.5328.33
कुल5.423,210.24
* जमा रकम करोड़ रुपये में

GMP ये लिस्टिंग गेन का संकेत

Transrail Lighting IPO का लास्ट जीएमपी 186 रुपये रहा. Investorgain के मुताबिक जीएमपी को 20 दिसंबर 2024 06:02 बजे अपडेट किया गया. 432 रुपये अपर प्राइस बैंड पर 186 रुपये के जीएमपी के साथ, ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 618 रुपये है. इस तरह इस शेयर पर 43.06% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Identical Brains IPO: धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, GMP में भी तूफानी तेजी; इस दिन होगा अलॉटमेंट

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.