इस हफ्ते होगी IPO की धूम, पैसा लगाने से पहले जान लें डिटेल
इस कारोबारी हफ्ते कुल 6 IPO खुलने वाले है. जिस पर निवेशकों की निगाह रहने वाली है. आइए इन आईपीओ को एक-एक कर जानते हैं.

IPO को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह होता है. निवेशक आने वाले IPO का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ये हफ्ता IPO के लिहाज से काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते कुल 6 IPO खुलने वाले हैं. ये सभी छह आईपीओ SME सेगमेंट से हैं. इन पर सभी निवेशकों की निगाह रहने वाली है. आइए आपको इन 6 आईपीओ के बारे में एक-एक कर बताते हैं.
Rajesh Power IPO
राजेश पावर सर्विसेज उन 6 आईपीओ में एक है. यह पावर सेक्टर के रिन्युएबल और नॉन-रिन्युएबल सेगमेंट को कंसल्टेसी सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी है. इसका इश्यू साइज 160.47 करोड़ है. जिसका प्राइस बैंड 319-335 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इसके लिए कम से कम 400 शेयर के लिए बिड कर सकेंगे. जो 27 नवंबर को बंद होगा. इसके लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट 1,27,600 रुपये है.
Rajputana Biodiesel IPO
बायो फ्यूल एंड बाई-प्रोजक्ट जो ग्लिसरीन और फैटी एसिड बनाती है. कंपनी जयपुर बेस्ड है. इस IPO का इश्यू साइज 24.7 करोड़ रुपये है. IPO 26 नवंबर को खुलेगा और 28 नवंबर को बंद होगा. इस ऑफर के लिए प्राइस बैंड 123-130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट 1,23,000 रुपये है.
Apex Ecotech IPO
इस IPO का इश्यू साइजल 25.54 करोड़ रुपये है. जिसके लिए सब्सक्रिप्शन 27 नवंबर से शुरू होगी और 29 नवंबर को बंद होगी. बुक-बिल्ट इश्यू के लिए प्राइस बैंड 71-73 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके लिए मिनिमम निवेश राशि 1,13,600 रुपये है. कंपनी वाटर एंड वेस्टवाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूश प्रोवाइडर है.
Abha Power and Steel IPO
कंपनी आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट बनानी है. जिसका आईपीओ 27-29 नवंबर तक खुलेगा. यह एक फिक्स्ड प्राइस वाला इश्यू है, जिसकी ऑफर प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. इसके लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट 1,20,000 रुपये है वहीं इसका इश्यू साइज 38.54 करोड़ रुपये है. जिसके लिए कम से कम आप 1,600 शेयरों के लिए बिड कर सकेंगे.
Agarwal Toughened Glass India IPO
अग्रवाल टफन्ड ग्लास इंडिया का 62.6 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 नवंबर को खुलने वाला है, जिसका प्राइस बैंड 105-108 रुपये प्रति शेयर है. इसका इश्यू 2 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी टेम्पर्ड ग्लास के कारोबार में है.
Ganesh Infraworld IPO
यह कंपनी कंस्ट्रक्शन से जुड़ी है. इसका इश्यू साइज 98.58 करोड़ रुपये है. जिसका प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर होगा. कंपनी का पब्लिक इश्यू 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 दिसंबर को बंद होगा. जिसके लिए कम से कम आप 1,600 शेयरों के लिए बिड कर सकेंगे. जिसके लिए कम से कम निवेश 1,24,800 रुपये की जरुरत होगी.
Latest Stories

MTR फूड्स की पैरेंट कंपनी लाने जा रही IPO, 2.28 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री; 29 से 31 अक्टूबर के बीच हो सकता शुरू

क्या खत्म हो गया TATA Sons IPO का सपना? ट्रस्ट के भीतर चल रही बड़ी बहस, SP Group पर उठ रहे सवाल

गिरावट के बाद भी ₹100 है GMP, 92X सब्सक्रिप्शन वाले इस IPO पर कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन? जानें पूरा लेखा-जोखा
