बंद हुए आर्केड डेवलपर्स, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल और वेस्टर्न कैरियर्स के IPO, ऐसे चेक करें आपको शेयर मिले या नहीं

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल, आर्केड डेवलपर्स और वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ बंद हो चुके हैं. अगर आपने अप्‍लाई किया है तो इसके शेयरों का आवंटन चेक कर सकते हैं. आइए, जानते हैं लिस्टिंग पर ये आपको कितना मुनाफा दे सकते हैं.

हाल में बंद हुए आईपीओ से कितना मिल सकता है रिटर्न Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड और वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के बंद हो चुके हैं. इनके शेयरों का आवंटन आज हो सकता है. आइए, जानते हैं कि इन आईपीओ का जीएमपी कितना चल रहा है यानी इसके कितने रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट होने की संभावना है.

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड

आर्केड डेवलपर्स का IPO कुल मिलाकर 31.73 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 35.83 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.65 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 62.45 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस आईपीओ के शेयर्स 24 सितंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे. आपको बता दें आईपीओ 16 से 19 सितंबर के बीच खुली थी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 163-172 रुपये तय किया गया था. इसका इश्यू साइज 410 करोड़ रुपये था. इसके लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 13,310 रुपये था.

क्या चल रहा इसका GMP?

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 67.19 फीसदी यानी 86 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में इसकी लिस्टिंग 214 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा हो.

आवंटन स्थिति की जांच कैसे करें

आईपीओ के आवंटन की स्थिति की जांच आप आसानी से कर सकते हैं. आज आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिसको फॉलो कर आप आवंटन की स्थिति को चेक कर सकेंगे. आइए इन स्टेप्स को जानते हैं.

स्टेप 1: आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट (https://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html) का उपयोग करके रजिस्ट्रार का लिंक खोलना होगा.

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का चयन करें.

स्टेप 3: डिटेल्स दर्ज करें जैसे, पैन, आवेदन संख्या या डीपी क्लाइंट आईडी.

स्टेप 4: फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आवंटन की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO तीन दिन में टोटल 21.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 19.93 गुना, QIB में 0.32 गुना और NII कैटगरी में 52.83 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसकी आईपीओ 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच थी. इसका प्राइस बैंड 249 से 263 रुपये के बीच थी. इसके लिए इश्यू साइज 777 करोड़ रखी गई थी. इसके लिए मिनिमम इनवेस्टमेंट की राशि 14,193 रुपये थी. इसके शेयर एनएसई पर 24 सितंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे.

क्या चल रहा इसका GMP?

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 67.68 फीसदी यानी 178 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में इसकी लिस्टिंग 441 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है.

आवंटन स्थिति की जांच कैसे करें

आईपीओ के आवंटन की स्थिति की जांच आप आसानी से कर सकते हैं. आज आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिसको फॉलो कर आप आवंटन की स्थिति को चेक कर सकेंगे. आइए इन स्टेप्स को जानते हैं.

स्टेप 1: आईपीओ रजिस्ट्रार (KFin Technologies Ltd) की वेबसाइट (https://evault.kfintech.com/ipostatus/) का उपयोग करके रजिस्ट्रार का लिंक खोलना होगा.

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का चयन करें.

स्टेप 3: डिटेल्स दर्ज करें जैसे, पैन, आवेदन संख्या या डीपी क्लाइंट आईडी.

स्टेप 4: फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आवंटन की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी

वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड

वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड की बात करें तो तीन दिन में यह IPO टोटल 14.58 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 19.69 गुना, QIB में 0.14 गुना और NII कैटगरी में 21.91 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी का आईपीओ 13 सितंबर से 19 सितंबर के बीच खुला था. को ओपन हुआ था. 24 सिंतबर को इसके शेयर्स NSE और BSE पर लिस्ट होंगे. इसके लिए इश्यू साइज 492.88 करोड़ रुपये थी. इसका प्राइस बैंड 163- 172 रुपये के बीच था.

 आवंटन स्थिति की जांच कैसे करें

आईपीओ के आवंटन की स्थिति की जांच आप आसानी से कर सकते हैं. आज आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिसको फॉलो कर आप आवंटन की स्थिति को चेक कर सकेंगे. आइए इन स्टेप्स को जानते हैं.

स्टेप 1: आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट ( linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html😉 का उपयोग करके रजिस्ट्रार का लिंक खोलना होगा.

स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का चयन करें.

स्टेप 3: डिटेल्स दर्ज करें जैसे, पैन, आवेदन संख्या या डीपी क्लाइंट आईडी.

स्टेप 4: फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आवंटन की स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी

क्या चल रहा इसका GMP?

लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 11.63 फीसदी यानी 20 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है. ऐसे में इसकी लिस्टिंग 192 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है.