HDFC Flexi Cap Fund: 29 साल में 1 लाख को बनाया 1.4 करोड़ रुपये, जानिए क्या आप कर सकते हैं निवेश?
अगर आप लंबे समय में संपत्ति बनाना चाहते हैं और म्यूचुअल फंड्स में निवेश को लेकर असमंजस में हैं, तो एक ऐसा विकल्प है जिसने वर्षों से निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. इसकी रणनीति, जोखिम प्रोफाइल और लचीलापन आपको भी चौंका सकता है. पूरी जानकारी खबर में पढ़ें.

लंबे समय में संपत्ति निर्माण के लिए जब निवेशक भरोसेमंद म्यूचुअल फंड की तलाश करते हैं, तो HDFC Flexi Cap Fund का नाम सबसे ऊपर आता है. जनवरी 1995 से चल रहा यह फंड समय-समय पर बाजार की चाल को पहचानते हुए निवेश को रणनीतिक ढंग से मोड़ता है. आज जब निवेशक विविध पोर्टफोलियो और स्थिर रिटर्न चाहते हैं, यह फंड एक आकर्षक विकल्प के तौर पर उभर रहा है.
29 साल में दमदार रिटर्न
HDFC म्यूचुअल फंड की वेबसाइट के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 1 जनवरी 1995 को 1 लाख रुपये का निवेश इस स्कीम में किया होता, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 1.4 करोड़ रुपये होती. यानी करीब 18.63 फीसदी का सालाना चक्रवृद्धि रिटर्न. जो इस स्कीम को दीर्घकालिक निवेश के लिए बेहद आकर्षक बनाता है.
रोलिंग रिटर्न्स और लचीली निवेश रणनीति
इस फंड ने पांच साल के हर रोलिंग पीरियड में सकारात्मक रिटर्न दिया है. करीब 86 फीसदी मामलों में 10 फीसदी से ज्यादा का CAGR रिटर्न देखने को मिला है, जिससे इसके कंसिसटेंसी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इस फंड की सबसे बड़ी खूबी है इसकी फ्लेक्सिबल निवेश रणनीति. फंड मैनेजर बड़ी, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश का अनुपात बाजार की स्थिति के अनुसार बदल सकते हैं, जिससे जोखिम को संतुलित रखते हुए बेहतर रिटर्न पाने की कोशिश की जाती है.
निवेश अवधि | ₹10,000 निवेश की तिथि | नवीनतम मूल्य | कुल रिटर्न | वार्षिक रिटर्न |
---|---|---|---|---|
1 वर्ष | 09-अप्रैल-2024 | ₹10,855.90 | 8.56% | 8.56% |
2 वर्ष | 06-अप्रैल-2023 | ₹15,766.50 | 57.66% | 25.41% |
3 वर्ष | 08-अप्रैल-2022 | ₹16,808.90 | 68.09% | 18.86% |
5 वर्ष | 09-अप्रैल-2020 | ₹37,055.20 | 270.55% | 29.93% |
10 वर्ष | 09-अप्रैल-2015 | ₹36,809.00 | 268.09% | 13.91% |
शुरुआत से | 01-जनवरी-1995 | ₹17,81,281 | 17,712.81% | 18.63% |
नोट- उपरोक्त रिटर्न केवल उदाहरण के लिए दिए गए हैं. नवीनतम शर्तों, नियमों और रिटर्न की जानकारी के लिए एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
हर वर्ग के लिए सुलभ लेकिन क्या कहती है प्रोफाल
100 रुपये की न्यूनतम राशि से SIP या लंपसम निवेश की शुरुआत की जा सकती है. यानी आम निवेशक भी आसानी से इस फंड का हिस्सा बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 40% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं रेखा झुनझुनवाला के ये दो स्टॉक्स, क्या आपके पोर्टफोलियों में हैं शामिल?
हालांकि यह स्कीम ‘बहुत अधिक जोखिम’ कैटेगरी में आती है. इसलिए यह उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लंबी अवधि में हाई रिटर्न की तलाश में हैं और जोखिम उठाने की मानसिकता रखते हैं. किसी भी निवेश से पहले अपनी जोखिम सहनशीलता और वित्तीय लक्ष्य को समझना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. सभी योजना से जुड़े दस्तावेज ध्यान से पढ़ें. किसी भी फंड में निवेश से पहले सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.
Latest Stories

5 अगस्त से खुल गया JioBlackRock के 5 इंडेक्स फंडों का NFO, 12 तारीख तक कर सकेंगे निवेश; जानें डिटेल

Apple-Amazon जैसी ग्लोबल कंपनियों में पैसा लगाने का सिंपल रास्ता, ये हैं टॉप 10 फंड्स, 1 साल में दिया 73% रिटर्न

मुकेश अंबानी के म्यूचुअल फंड में निवेश का मौका, JioBlackRock ला रही NFO, जानें- कौन करेगा मैनेज
