
Groww MF, Kotak Energy Opportunities Fund का NFO हुआ लॉन्च, ₹100 से Investment करें शुरू
अगर आप निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इसे छोटी राशि से भी शुरू किया जा सकता है। सिर्फ ₹100 का निवेश करके भी आप लंबे समय में एक अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। सही निवेश रणनीति अपनाने से छोटी बचत बड़े फंड में बदल सकती है.
आज बाजार में कई निवेश विकल्प मौजूद हैं, लेकिन म्यूचुअल फंड निवेश मौजूदा समय में एक बेहतर रिटर्न देने वाला विकल्प साबित हो सकता है। इसमें SIP (Systematic Investment Plan) जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे आप नियमित रूप से छोटी रकम निवेश कर सकते हैं और समय के साथ अपने धन को बढ़ा सकते हैं.
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले यह जानना जरूरी है कि कौन सा फंड आपके लिए सही है, कितनी जोखिम क्षमता है, और लंबे समय तक निवेश करने की आपकी योजना क्या है। सही जानकारी और रणनीति के साथ किया गया निवेश आपके भविष्य को सुरक्षित बना सकता है.
तो अगर आप भी ₹100 से निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं, तो अभी से प्लान करें और लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल ग्रोथ का लाभ उठाएं.
More Videos

पेंशन को मिलेगी म्यूचुअल फंड की पावर, बदलेगा पूरा गेम!

सोना या चांदी? Mirae Asset MF लाया Gold-Silver Passive FOF, दोनों में मिलेगा निवेश का मौका

79 साल की आजादी और महिलाओं की आर्थिक उड़ान, HDFC Mutual Fund का ‘बरनी से आजादी’ अभियान
