
SIP में निवेश करते समय इन 4 गलतियों से बचें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आज म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे पॉपुलर तरीका बन चुका है लेकिन SIP में अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपको कुछ आम गलतियों से बचना जरूरी है. पहली गलती होती है मार्केट में गिरावट आते ही SIP रोक देना या पैसा निकाल लेना जबकि गिरावट में निवेश करने से ही SIP का असली फायदा मिलता है.
दूसरी गलती है जल्दी अमीर बनने के चक्कर में टॉप फंड में बिना रिसर्च निवेश कर देना और बार बार फंड बदलते रहना इससे लॉन्ग टर्म के रिटर्न पर असर पड़ता है. तीसरी गलती है SIP को शुरू करने के बाद भूल जाना लोग ना तो फंड की समीक्षा करते हैं और ना ही अपनी इनकम बढ़ने के साथ SIP की रकम बढ़ाते हैं.
चौथी और बड़ी गलती होती है बिना लक्ष्य और प्लानिंग के निवेश करना. SIP में स्मार्टनेस जरूरी है मतलब फाइनेंशियल गोल तय करें और जरूरत के हिसाब से फंड चुनें. साथ ही SIP को जारी रखने के लिए इमरजेंसी फंड बनाना ना भूलें. इन बातों का ध्यान रखकर ही आप SIP से अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
More Videos

SIP का ‘THE END’ करने से पहले ये बातें जान लें ये बातें, वर्ना वित्तीय भविष्य को पहुंचा सकता है बड़ा नुकसान

ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund ने 3 साल में किया पैसा डबल, 5 साल में 4 गुना कमाई

SIP का ये तरीका है एकदम जबरदस्त, 100 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश
