छोटी बचत योजनाओं पर बड़ा फैसला! PPF और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में होगा बदलाव?

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है. ब्याज दरों को लेकर अहम बदलाव संभव है जिसका असर PPF, सुकन्या समृद्धि और अन्य योजनाओं पर पड़ सकता है. जानिए इस फैसले से जुड़ी पूरी जानकारी.

छोटी बचत योजनाओं में सरकार कर सकती है बदलाव Image Credit: Getty Image

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले करोड़ों लोगों के लिए सरकार जल्द ही एक अहम फैसला ले सकती है. केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की शुरुआत के बाद, अब सरकार भी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को नए सिरे से तय करने पर विचार कर रही है. जून तिमाही से इन दरों में बदलाव संभव है, जिससे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और अन्य योजनाओं में निवेश करने वालों को प्रभावित होना पड़ सकता है.

कौन-कौन सी योजनाएं होंगी प्रभावित?

यह बदलाव जून तिमाही से प्रभावी हो सकता है, क्योंकि केंद्रीय बैंक ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे पहले, सरकार ने इन योजनाओं की दरों को एक साल तक स्थिर रखा था.लेकिन अब सरकार इन्हें बाजार के अनुरूप समायोजित करने की तैयारी में है.

वर्तमान में लोकप्रिय सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) 8.2 फीसदी और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 7.1 फीसदी वार्षिक ब्याज दे रही हैं. वहीं, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.2 फीसदी और राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर 7.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. किसान विकास पत्र (KVP) की परिपक्वता अवधि 115 महीने है, और इस पर 7.5 फीसदी ब्याज दर लागू है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी Vs गौतम अडानी: बेटों की शादी में किसने खर्च किए ज्यादा पैसे, जाने कहां-कहां लगे हजारों करोड़

क्यों हो सकता है बदलाव?

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें सरकारी बॉन्ड यील्ड से जुड़ी होती हैं. ऐसे में जब सरकार के बॉन्ड पर ब्याज दरें घटती हैं तो छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी घटने की संभावना बढ़ जाती है. अगर जून तिमाही से यह बदलाव लागू होता है, तो इसका सीधा असर लाखों निवेशकों पर पड़ सकता है.