ITR 1 और ITR 4 की ऑनलाइन फाइलिंग शुरू, अपने इनकम सोर्स से जानें कौन सा फॉर्म सही
इनकम टैक्स विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन ITR फॉर्म भरने की सुविधा शुरू कर दी है, लेकिन अभी केवल ITR-1 और ITR-4 फॉर्म ही ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आपको ITR-2 या ITR-3 भरने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि वे अभी उपलब्ध नहीं हुए हैं.

ITR 1 और ITR 4 फॉर्म उपलब्ध
Image Credit: Money9live/Canva
ITR 1 & ITR 4: इनकम टैक्स विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 (असेसमेंट ईयर 2025-26) के लिए ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की सुविधा शुरू कर दी है. यानी अब टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए ITR भरना शुरू कर सकते हैं. लेकिन अभी केवल ITR-1 और ITR-4 फॉर्म ही ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इससे जुड़ा एक ट्वीट भी इनकम टैक्स इंडिया ने एक्स पर डाला है. यानी जिन लोगों को ITR-2 या ITR-3 भरना है, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. आप ITR 1 या ITR 4 में हैं या नहीं ये आपको बताएंगे.
कौन भर सकता है ITR-1?
ITR-1 सिर्फ वही भर सकते हैं जिनकी:
- टोटल इनकम 50 लाख से ज्यादा नहीं है.
- इनकम का सोर्स सैलेरी, एक घर से किराया, पेंशन, 5000 तक की कृषि इनकम और अन्य सोर्स से होना चाहिए
- अन्य सोर्स का मतलब:
- सेविंग अकाउंट से ब्याज
- FD/पोस्ट ऑफिस/को-ऑपरेटिव सोसाइटी से ब्याज
- टैक्स रिफंड पर ब्याज
- मुआवजे पर मिलने वाला ब्याज
- पारिवारिक पेंशन
किन लोगों के लिए ITR-1 मान्य नहीं है?
अगर आपकी इनकम नीचे दिए गए सोर्स से आती है तो आप ITR 1 में नहीं आएंगे:
- बिजनेस या प्रोफेशन से कमाई
- कैपिटल गेन (जैसे, शेयर बाजार)
- एक से ज्यादा हाउस प्रॉपर्टी से इनकम
- लॉटरी जीतने से या रेस हॉर्स से कमाई
- सेक्शन 115BBDA या 115BBE के तहत टैक्सेबल इनकम
कौन भर सकता है ITR-4?
- भारत में रहने वाला व्यक्ति, HUF (हिंदू अविभाजित परिवार) या फर्म (LLP नहीं)
- जिनकी टोटल इनकम 50 लाख से ज्यादा नहीं है
- जिनकी इनकम प्रिजम्पटिव स्कीम के तहत आती है (धारा 44AD, 44ADA, 44AE के अंतर्गत)
- वेतन/पेंशन, एक हाउस प्रॉपर्टी, 5000 तक की कृषि इनकम और अन्य सोर्स से इनकम आती है
- अन्य सोर्स का मतलब:
- सेविंग अकाउंट और डिपॉजिट से ब्याज
- टैक्स रिफंड पर ब्याज
- पारिवारिक पेंशन
- अन्य ब्याज इनकम जैसे अनसिक्योर्ड लोन पर ब्याज
यह भी पढ़ें: PF का बैलेंस निकालने पर नहीं मिलता है EPS का पैसा, जानें कैसे मिलता है इसका फायदा; क्या है पूरा नियम?
ITR-4 कौन नहीं भर सकता?
- जो “Resident but Not Ordinarily Resident” (RNOR) या NRI हैं
- जिनकी इनकम 50 लाख से ज्यादा है
- जिनकी कृषि इनकम 5000 से ज्यादा है
- जो किसी कंपनी के डायरेक्टर हैं
- जिनकी एक से अधिक हाउस प्रॉपर्टी से इनकम होती है
- जिनकी इनकम में लॉटरी जीतना, रेस हॉर्स या विशेष टैक्स दरों वाली इनकम शामिल है
- जिनके पास अनलिस्टेड इक्विटी शेयर हैं
- जिन्होंने स्टार्टअप से ESOP के जरिए डिफर्ड टैक्स लिया है
Latest Stories

अब टर्म इंश्योरेंस में पे लेटर सुविधा, आर्थिक संकट में भी पॉलिसी बनी रहेगी चालू; जानें कैसे मिलेगा फायदा

8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर 2.46 लागू हुआ तब भी डबल नहीं होगी सैलरी, ये चीजें बिगाड़ेंगी पूरा खेल, रिपोर्ट में दावा

RBI ने नहीं घटाई ब्याज दर, इसके बावजूद कम कर सकते है घर की EMI; ये 5 तरीके आएंगे काम
