LIC बीमा सखी योजना से कमाएं 2.16 लाख रुपये, सरकार दे रही मौका
एलआईसी की बीमा सखी योजना महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और रोजगार का अवसर देती है. तीन साल के प्रशिक्षण के दौरान ₹2,16,000 तक की निश्चित राशि और कमीशन प्रदान किया जाता है. महिलाओं को लचीले कार्य समय, IRDAI प्रशिक्षण, और पॉलिसी बिक्री पर कमीशन के साथ करियर बनाने का मौका मिलता है.
भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनियों में से एक LIC ने महिलाओं को सशक्त बनाने और वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए महिला कैरियर एजेंट योजना या बीमा सखी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत चयनित महिलाओं को एलआईसी तीन साल तक प्रशिक्षण प्रदान करेगी. इस दौरान उन्हें हर महीने एक निश्चित राशि भी दी जाएगी. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं. आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानें
योजना की मुख्य विशेषताएं
- हर महीने निश्चित राशि
इस योजना के तहत महिला करियर एजेंटों को पहले तीन वर्षों के लिए कमीशन के साथ एक निश्चित राशि दी जाएगी.
- पहले वर्ष: हर महीने ₹7,000
- दूसरे वर्ष: हर महीने ₹6,000
- तीसरे वर्ष: हर महीने ₹5,000
- कुल राशि (तीन वर्षों में): ₹2,16,000
वर्षवार डिटेल:
वर्ष कुल राशि (₹)
पहला वर्ष 84,000
दूसरा वर्ष 72,000
तीसरा वर्ष 60,000
खुद तय करें वर्क आवर
बीमा सखी योजना में महिलाओं की जरूरतों का ध्यान रखा गया है. यह सुविधा दी गई है कि वे अपना काम करने का समय खुद तय कर सकती हैं. इस लचीलेपन के कारण हाउसवाइफ और पढ़ाई करने वाली महिलाओं के लिए यह योजना आदर्श है.
व्यापक प्रशिक्षण
बीमा सखी योजना के तहत चुनी गई महिलाओं को IRDAI (बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण) द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण उनके काम को बेहतर ढंग से समझने और सफलता पाने में मदद करेगा.
कमीशन भी मिलेगा
तय राशि के अलावा, यदि महिलाएं अपना टारगेट पूरा करती हैं तो उन्हें पॉलिसी बिक्री पर कमीशन भी दिया जाएगा.
पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
पात्रता
आयु : 18 वर्ष या उससे अधिक.
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं कक्षा पास.
आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन फॉर्म भरें.
- आवेदन के बाद, एलआईसी का अधिकारी आपसे संपर्क करेगा. पंजीकरण प्रक्रिया
- IRDAI द्वारा अनिवार्य प्रशिक्षण लें
- IC 38 परीक्षा पास करें.
- परीक्षा पास करने के बाद, एलआईसी द्वारा महिला कैरियर एजेंट कोड आवंटित किया जाएगा.
- कोड मिलने के बाद, आप पूरे भारत में ऑनलाइन या ऑफलाइन काम शुरू कर सकती हैं.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- दो पासपोर्ट आकार के फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- उच्चतम शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- हस्ताक्षर
- बैंक डिटेल (कैंसल चेक, पासबुक, या बैंक स्टेटमेंट)
आवेदन शुल्क
एलआईसी महिला करियर एजेंट योजना के लिए आवेदन शुल्क ₹650, जिसमें
- एलआईसी शुल्क: ₹150
- IRDAI परीक्षा शुल्क: ₹500
Latest Stories
वित्तीय सेहत की सालाना जांच क्यों है जरूरी, एक्सपर्ट से जानिए सही समय पर रिव्यू का महत्व
ये हैं एसेट एलोकेशन के 6 गोल्डन रूल्स, जो आपके निवेश पोर्टफोलियो को बनाएंगे मजबूत
फर्जी राजनीतिक दान दिखाकर इनकम टैक्स क्लेम लेने वालों को खोज रहा आयकर विभाग, कार्रवाई से बचने के लिए झट से कर डालें ये काम
