EMI से लेकर Home Loan तक…SBI ग्राहकों को न्यू ईयर गिफ्ट, इस तारीख से कम इंटरेस्ट पर मिलेगा नया लोन

रिजर्व बैंक की रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के बाद देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने लेंडिंग रेट 25 bps घटाकर EBLR को 7.90% किया, जबकि MCLR में भी राहत दी. इन बदलावों से 15 दिसंबर 2025 से लाखों कर्जदारों की EMI कम होगी और लोन सस्ते होंगे.

SBI Image Credit: Getty Images

SBI New Lending Rate: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की हालिया पॉलिसी रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के बाद देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने लेंडिंग रेट्स में कटौती की घोषणा की है. इससे लाखों मौजूदा और नए कर्जदारों की EMI कम होगी, जिससे होम लोन, व्हीकल लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज सस्ते हो जाएंगे. SBI ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) को 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 7.90% कर दिया है, जबकि MCLR में भी राहत दी गई है. इसी तरह IOB ने भी पूरा फायदा पास ऑन किया है यानी पॉलिसी रेट में कटौती का फायदा खाताधारक को मिलेगा. ये बदली हुई दरें 15 दिसंबर 2025 से लागू हो जाएंगी. नए कस्टमर को इसका फायदा तो मिलेगा ही साथ ही जिन कस्टमर ने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया उनकी EMI भी कम हो जाएगी.

SBI की लेंडिंग रेट्स में बड़ी कटौती

देश के सबसे बड़े लेंडर SBI ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए अपनी लेंडिंग रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है. इससे SBI का एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड रेट (EBLR) 7.90% हो जाएगा. बैंक ने सभी टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है, जिससे एक साल की मैच्योरिटी वाला MCLR 8.75% से घटकर 8.70% हो जाएगा. इसी तरह अन्य टेन्योर की दरें भी 5 बेसिस पॉइंट्स सस्ती होकर 8.75% और 8.80% हो जाएंगी. बैंक ने बेस रेट/BPLR को भी 10% से घटाकर 9.90% कर दिया है.

FD रेट्स में बदलाव

SBI ने डिपॉजिट रेट्स में भी बदलाव किया है. दो साल से कम तीन साल की मैच्योरिटी के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट दर 5 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 6.40% कर दी गई है, जबकि अन्य मैच्योरिटी पर दरें बरकरार रखी गई हैं. बैंक की खास 444 दिन वाली अमृत वृष्टि स्कीम की ब्याज दर भी 15 दिसंबर से 6.60% से घटाकर 6.45% कर दी गई है. ये बदलाव 15 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगे.

इंडियन ओवरसीज बैंक का भी ऐलान

एक और सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने भी 15 दिसंबर 2025 से लेंडिंग रेट्स में कटौती की घोषणा की है. IOB ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) यानी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 8.35% से 8.10% कर दिया है, जिससे पॉलिसी रेट कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही, तीन महीने से तीन साल तक की सभी टेन्योर के लिए MCLR में 5 बेसिस पॉइंट्स की कमी की गई है. इससे मौजूदा और नए कर्जदारों की EMI कम होगी.