इन देशों में क्रिप्टो की कमाई पर नहीं लगता टैक्स, जर्मनी से लेकर यूएई तक हैं शामिल

बिटकॉइन या किसी भी डिजिटल एसेट से हुई कमाई को अब लगभग हर सरकार टैक्स के दायरे में ला रही है. लेकिन 2025 में भी कुछ देश ऐसे हैं जो इस ट्रेंड को पूरी तरह उलट रहे हैं. आइए जानें उन 5 देशों के बारे में, जहां अभी भी क्रिप्टो पर टैक्स नहीं देना पड़ता.

क्रिप्टो पर टैक्स Image Credit: @Money9live

Crypto Tax-Free Countries: दुनियाभर में अलग-अलग देशों की टैक्स अथॉरिटीज क्रिप्टोकरेंसी पर शिकंजा कस रही हैं. बिटकॉइन या किसी भी डिजिटल एसेट से हुई कमाई को अब लगभग हर सरकार टैक्स के दायरे में ला रही है. लेकिन 2025 में भी कुछ देश ऐसे हैं जो इस ट्रेंड को पूरी तरह उलट रहे हैं. ये देश क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के लिए टैक्स-फ्री बन गए हैं जहां कमाई पूरी तरह इन्वेस्टर्स की ही रहती है. आइए जानें उन 5 देशों के बारे में, जहां अभी भी क्रिप्टो पर टैक्स नहीं देना पड़ता.

कैमेन आइलैंड (Cayman Islands)

ट्रेड ब्रेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, कैरेबियन का ये फाइनेंशियल हब सालों से टैक्स-फ्री निवेशकों की पहली पसंद रहा है. साल 2025 में भी यहां ना पर्सनल इनकम टैक्स है, ना कैपिटल गेन टैक्स और ना ही कॉरपोरेट टैक्स. यहां क्रिप्टो ट्रेडिंग, होल्डिंग या डीफाई फंड चलाना सब कुछ टैक्स फ्री है. यहां अप्रैल 2025 से लागू Virtual Asset Act के तहत सभी एक्सचेंज और कस्टोडियन अब स्पष्ट रेगुलेशन के साथ काम कर सकते हैं.

एल साल्वाडोर (El Salvador)

साल 2021 में बिटकॉइन को लीगल करेंसी घोषित करने वाला यह पहला देश अब टैक्स में भी राहत देता है. यहां के डिजिटल एसेट्स लॉ के तहत, बिटकॉइन पर कोई इनकम टैक्स या कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगता है. खासबात ये भी है कि Bitcoin City नामक प्रोजेक्ट भी बन रहा है, जहां बिजली जियोथर्मल होगी और टैक्स पूरी तरह से जीरो होगा. 2025 में Tether जैसी बड़ी कंपनी ने अपना हेडक्वार्टर यहीं शिफ्ट किया है.

यूएई (UAE)

दुबई, अबू धाबी सहित पूरे यूएई में क्रिप्टो पर कोई पर्सनल इनकम या कैपिटल गेन टैक्स नहीं है. चाहे आप ट्रेड करें, माइनिंग करें, NFT मिंट करें या प्रोजेक्ट बनाएं सब टैक्स फ्री है. यहां के रेगुलेटर्स जैसे VARA DFSA (DIFC), और ADGM लाइसेंसिंग और रेगुलेशन उपलब्ध कराते हैं. साल 2025 में अनुमान है कि 25 फीसदी से अधिक UAE निवासी किसी न किसी क्रिप्टो में निवेशित हैं.

जर्मनी (Germany)

जर्मनी आमतौर पर हाई टैक्स देश माना जाता है, लेकिन क्रिप्टो के लिए यहां की नीति काफी उदार है. अगर आप कोई क्रिप्टो एसेट 12 महीने या उससे अधिक समय तक होल्ड करते हैं, तो उसके बाद उसे बेचने पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता. यहां क्रिप्टो को प्राइवेट एसेट माना जाता है, ना कि स्पेकुलेटिव इनकम. यहां तक कि अगर आप साल भर में 1,000 यूरो से कम मुनाफा कमाते हैं, तो उस पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है.

पुर्तगाल (Portugal)

पुर्तगाल भी 2025 में लॉन्ग टर्म क्रिप्टो होल्डर्स के लिए टैक्स फ्री बना हुआ है. यहां कोई क्रिप्टो एसेट 365 दिनों से अधिक समय तक है, तो उस पर कैपिटल गेन टैक्स शून्य है. यहां मार्च 2025 से पहले Non-Habitual Resident (NHR) स्टेटस लेने वालों को विदेशी इनकम पर टैक्स नहीं देना होता. हालांकि, 1 साल से कम होल्ड किए गए एसेट्स पर अब 28 फीसदी टैक्स लागू होता है और स्टेकिंग या बिजनेस से हुई कमाई पर भी टैक्स देना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस फ्रीज कर देगा ऐसे सेविंग्स अकाउंट, कहीं इसमें आपका खाता भी तो नहीं; चेक करें डिटेल्स