Uday Kotak on Fixed Deposit : भारतीय बैंकों के लिए टेंशन है FD में खत्म होती दिलचस्पी?
एक वक्त था जब लोग बैंकों में पैसा रखने को सबसे सुरक्षित मानते थे लेकिन आज बैंकों की समस्या इस कदर बढ़ गई है कि Bank पैसा जुटाने के लिए परेशान हो रहे हैं. स्थिति इतनी अलार्मिंग हो गई है कि Bank Loan लेने वालों की संख्या तो लगातार बढ रही है लेकिन Bank Deposit करवाने वालों की संख्या घटती जा रही है. इस बात पर अब देश के जाने-माने Banker और Kotak Bank Founder Uday Kotak ने भी चिंता जताई है और इसे अलार्मिंग सिचुएशन बताया है. साथ ही जो सबसे बड़ी बात Uday Kotak ने कही है वो Fixed Deposit को लेकर कही है कि आखिर क्यों लोगों की दिलचस्पी अब FD जैसे सेफ और Fixed Return एसेट से कम होती जा रही है और इसका आने वाले समय में क्या असर देखने को मिलने वाला है. तो अगर आप भी Bank FD करते हैं या बैंक में आपका पैसा पड़ा है, Equity Market में पैसा लगाते हैं तो Money9 की इस वीडियो को आखिर तक जरूर देखिएगा-




