दिल्ली में घर खरीदने का बड़ा मौका, DDA ने लॉन्च की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम-2026, जानें कैसे करें अप्लाई

दिल्ली में घर खोज रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. DDA ने मकर संक्रांति के दिन प्रीमियम हाउसिंग स्कीम-2026 लॉन्च कर दी है. इस स्कीम में HIG, MIG, LIG और EHS कैटेगरी के 582 से ज्यादा फ्लैट्स और कार/स्कूटर गैरेज जैसा है, जहां है आधार पर ऑनलाइन ई-नीलामी के जरिये बेचे जाएंगे. आइए जानते हैं कैसे करें अप्लाई.

DDA फ्लैट

DDA Premium Housing Scheme: अगर आप दिल्ली में अपना घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो साल 2026 आपके लिए एक बड़ा मौका लेकर आया है. वजह यह है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने मकर संक्रांति पर अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम-2026 लॉन्च कर दी है. इस स्कीम के जरिये दिल्ली के पॉपुलर इलाकों में हाई इनकम ग्रुप (HIG), मिडल इनकम ग्रुप (MIG) और लो इनकम ग्रुप (LIG) के लिए 582 से ज्यादा फ्लैट्स के साथ-साथ कार और स्कूटर गैरेजों को ऑनलाइन ई-नीलामी के जरिये बेचा जाएगा.

खास बात यह है कि जो भी प्रॉपर्टी मिलेगी वह जैसा है, जहां है बेसिस पर होगी, यानी DDA इसे जैसे हालत में है, उसी हालत में बेच रहा है. इस स्कीम का मकसद पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज और पूरी तरह डिजिटल बनाना है ताकि लोग आसानी से घर और गैरेज खरीद सकें.

किन इलाकों में हैं फ्लैट?

इस स्कीम में अलग-अलग सेगमेंट के हिसाब से प्रॉपर्टीज रखी गई हैं. HIG यानी हाई इनकम ग्रुप वाले फ्लैट्स में जसोलाः सबसे ज्यादा चर्चा में है क्योंकि यहां 15 फ्लैट्स हैं जिनका प्लिंथ एरिया करीब 162.41 वर्गमीटर है और रिजर्व प्राइस 2 करोड़ 14 लाख रुपये रखा गया है. इसी कैटेगरी में रोहिणी, बसंत कुंज, गांजीपुर और द्वारका जैसे इलाकों के फ्लैट भी शामिल हैं.

सीरियल नंबरइलाका / लोकेशनफ्लैट (संख्या)प्लिंथ एरिया (लगभग)रिज़र्व कीमत (लगभग)
HIG (हाई इनकम ग्रुप)
1जसोला15162.41 sqm₹2.14 करोड़
SFS (कैट-II)
2रोहिणी596.49 – 102.91 sqm₹1.03 – ₹1.08 करोड़
3वसंत कुंज184.41 sqm₹1.15 करोड़
4गाजीपुर495.23 – 100.34 sqm99 – ₹105 लाख
5द्वारका190.97 sqm₹1.21 करोड़
MIG (मिडल इनकम ग्रुप)
6दिलशाद गार्डन166.03 sqm₹54 लाख
7द्वारका14119.66 – 129.98 sqm₹1.34 – ₹1.45 करोड़
8ईस्ट ऑफ लूनी रोड169.05 sqm₹61 लाख
9जहांगीरपुरी1764.03 – 99.73 sqm₹54 – ₹1.14 करोड़
10लोकनायकपुरम160134.25 – 140.45 sqm₹1.14 – ₹1.19 करोड़
11मढ़ीपुर167.41 sqm₹62 लाख
12नंद नगरी464 – 69.12 sqm₹53.22 – ₹56.11 लाख
13रोहिणी1380.11 – 89.17 sqm₹83.49 – ₹92.98 लाख

MIG यानी मिडल इनकम ग्रुप वालों के लिए इसमें काफी अच्छे ऑप्शन्स हैं और दिलशाद गार्डन, द्वारका, जैनपुरियां, लोकनायकपुरम, नंद नगरी और रोहिणी जैसे इलाकों में दो सौ से भी ज्यादा फ्लैट उपलब्ध हैं. वहीं LIG वाले फ्लैट करोल बाग, देव नगर, द्वारका, नंद नगरी, रोहिणी, शालीमार बाग और विकाशपुरी जैसे इलाकों में मिलेंगे और इस कैटेगरी में भी दो सौ से ज्यादा फ्लैट शामिल हैं.

छोटे बजट वालों को भी मिल रहा मौका

इसके अलावा जिन लोगों को और छोटे बजट में विकल्प चाहिए, उनके लिए EHS कैटेगरी में शाहपुर जाट, अशोक नगर, कोंडली घरोली और द्वारका में फ्लैट रखे गए हैं. सिर्फ फ्लैट ही नहीं, जिन लोगों को पार्किंग या गैरेज चाहिए, उनके लिए पासंपुरा, रोहिणी, अशोक विहार और मॉल रोड जैसे इलाकों में कार और स्कूटर गैरेज भी उपलब्ध कराए गए हैं. कुल मिलाकर इस स्कीम के तहत 582 प्रॉपर्टीज ऑनलाइन नीलामी के लिए तैयार हैं.

सीरियल नंबरलोकेशन / इलाकाफ्लैट/गैरेज (संख्या)प्लिंथ एरिया (लगभग)रिज़र्व कीमत (लगभग)
LIG (लो इनकम ग्रुप)
14बाग रावजी, करोल बाग3241.25 – 51.92 sqm₹65.41 – ₹70.57 लाख
15कंक्रीट हाउस, करोल बाग279.93 sqm₹1.23 करोड़
16देव नगर, करोल बाग1243.87 – 73.52 sqm₹69.57 – ₹91.76 लाख
17द्वारका2528.24 – 43.84 sqm₹22.12 – ₹32.36 लाख
18मानसरोवर पार्क154.32 sqm₹34.30 लाख
19नंद नगरी155 sqm₹35 लाख
20नासिरपुर द्वारका928.29 – 32.79 sqm₹19.79 – ₹23 लाख
21पश्चिम विहार341.15 – 43.8 sqm₹26.44 – ₹31.35 लाख
22रामपुरा541.04 – 63.26 sqm₹33.49 – ₹44.97 लाख
23रोहिणी12141 – 49.78 sqm₹20.59 – ₹50.85 लाख
24शालीमार बाग244.62 – 46.17 sqm₹37.50 – ₹38.70 लाख
25विकासपुरी821.72 – 41.87 sqm₹19.15 – ₹45.20 लाख
JANTA (जनता कटेगरी)
26शाहपुर जाट128.73 sqm₹18.79 लाख
EHS
27अशोक नगर, फ़ैज़ रोड144.73 sqm₹45.84 लाख
28द्वारका6588.27 sqm₹1.96 करोड़
29कोंडली घरौली127.80 sqm₹36.99 लाख
30नासिरपुर द्वारका1426.57 sqm₹34.16 लाख
CAR & SCOOTER GARAGES
31पीतमपुरा (टीवी टॉवर के पास)1223.44 – 37.22 sqm₹34.87 – ₹42.64 लाख
32रोहिणी812.92 – 16.58 sqm₹11.02 – ₹14.14 लाख
33मॉल रोड72.89 sqm₹3.16 लाख
34अशोक विहार153.9 – 5.48 sqm₹3.32 – ₹4.67 लाख

कैसे करें आवेदन ?

अब बात करें पूरी प्रक्रिया और तारीखों की तो रजिस्ट्रेशन और EMD जमा करने की शुरुआत 14 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से हो चुकी है. जो लोग भाग लेना चाहते हैं उनके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक है. इसके बाद फाइनल एप्लिकेशन सबमिट करने की तारीख 16 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक रखी गई है. ई-नीलामी कब होगी, यह शेड्यूल 19 फरवरी 2026 को घोषित किया जाएगा. जिन लोगों ने पहले कभी ऑनलाइन नीलामी नहीं की, उनके लिए 20 से 22 फरवरी तक डेमो अभ्यास सत्र भी रखा गया है ताकि वे समझ सकें कि बिडिंग कैसे होती है. इसके बाद असली लाइव ई-नीलामी 23 फरवरी से 27 फरवरी 2026 तक चलेगी. हर फ्लैट के लिए अलग-अलग टाइमिंग बाद में घोषित की जाएगी. आगे की सारी अपडेट्स DDA की वेबसाइट और ई-नीलामी पोर्टल पर दी जाएंगी.

कितना है प्रोसेसिंग फीस?

जहां तक नीलामी में हिस्सा लेने का सवाल है, इसके लिए थोड़ा सा प्रोसेस है. हर प्रॉपर्टी के लिए 2,500 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा, जिसमें GST भी शामिल है. इसके अलावा कैटेगरी के हिसाब से जमानत राशि देना अनिवार्य है. जैसे LIG, EHS और जंता के लिए चार लाख रुपये की जमानत राशि रखी गई है, MIG और SFS Cat-II के लिए दस लाख रुपये देने होंगे, HIG कैटेगरी के लिए पंद्रह लाख रुपये जमा करने होंगे, कार गैरेज के लिए चार लाख रुपये और स्कूटर गैरेज के लिए एक लाख रुपये तय किए गए हैं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर किसी की बोली सबसे ज्यादा लगी और फिर उसने फ्लैट लेना नहीं चाहा तो उसकी पूरी जमानत राशि जब्त हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- इंफोसिस में कितनी घटी-बढ़ी कर्मचारियों की संख्या? जानें- अब कितने लाख हैं टोटल एंप्लॉई