Suzlon Energy पर आई बड़ी र‍िपोर्ट, रॉकेट बनेगा शेयर, ब्रोकरेज फर्म्स ने सेट किया टार्केट प्राइस

पोर्टफोलियो में सुजलॉन एनर्जी शेयर हैं तो खुशखबरी की बात है. मोर्गन स्टैनली, नुवामा और मोतीलाल ओसवाल ने नई रिपोर्ट जारी की, जिसमें शेयर प्राइस में 40-50 फीसदी उछाल की भविष्यवाणी की गई. सुजलॉन का ऑर्डर बुक रिकॉर्ड स्तर पर है, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में मजबूत पोजीशन, Q2 में प्रॉफिट 538% बढ़ा, रेवेन्यू 85% उछला, EBITDA 145% ग्रोथ की वजह से इसमें तेजी आ सकती है.

ब्रोकरेज फर्म्स ने टारगेट प्राइस ऊंचा रखीं है. मोटिलाल ओसवाल 74 रुपये, नुवामा 66 रुपये, अन्य 70-82 रुपये तक का टार्गेट प्राइस दिया है. टैक्स शील्ड 5000 रुपये करोड़ का फायदा, FY26 में 2.5GW एक्जीक्यूशन गाइडेंस। विंड एनर्जी में मार्केट शेयर 35-40 फीसदी हो सकता है, लेकिन एक्जीक्यूशन रिस्क पर नजर भी नजर बनाए रखें.