
Jio के बाद एक और बड़ा दांव, अब क्या करने वाली है Blackrock?
हैदराबाद की साई लाइफ साइंसेज में शुक्रवार को बड़े निवेशकों ने जोरदार दांव लगाया. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, ब्लैक रॉक, सोसाइटी जनरल, मॉर्गन स्टैनली और अन्य ने मिलकर अमेरिकी एसेट मैनेजर टीपीजी से 1,505 करोड़ रुपये में कंपनी की 10% हिस्सेदारी खरीदी. यह सौदा ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए हुआ. इसके अलावा, एक्सिस म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, इन्वेस्को एमएफ, नॉर्वे का गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, जर्मन मल्टीनेशनल एलियांज की शाखा पिम्को, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी एमएफ, घिसालो मास्टर फंड एलपी, यूटीआई एमएफ और डीएसपी एमएफ भी साई लाइफ साइंसेज के शेयर खरीदने वालों में शामिल थे.
बीएसई के ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक, इन संस्थाओं ने साई लाइफ साइंसेज के 2.08 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर खरीदे, जो कंपनी की 10% हिस्सेदारी के बराबर है.
More Videos

Ola Electric से लेकर Vodafone और Adani Power तक, Companynama EP195 में जानिए बाजार की बड़ी हलचलें

सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 8 सितंबर को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

GST कट से दौड़ेगा बाजार? जानें कैसा रहेगा कल का बाजार
