Closing Bell: सेंसेक्स 150 अंक और निफ्टी 19.25 अंक तेजी के साथ बंद, GST के जश्न पर भारी पड़ा ट्रंप का ऐलान
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मिलाजुला कारोबार हुआ. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत के दौरान GST रिफॉर्म का जश्न मनाते दिखे, लेकिन दिन के आखिर में डे हाई से काफी नीचे आ गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

Share Market में गुरुवार को GST में हुए बदलावों की वजह से शुरुआती सत्र में जोरदार तेजी का रुख रहा. लेकिन, जैसे ही ट्रंप की तरफ से भारत के साथ टैरिफ पर डील नहीं करने का बयान सामने आया. बाजार का रुख धीमा हो गया और दिन के आखिर में जैसे-तैसे दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ डील को लेकर कहा है कि जब तक भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता है. अमेरिका और भारत के बीच कोई टैरिफ डील नहीं होगी. ट्रंप के इस बयान का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिला है. हालांकि, इस मामले में भारत ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन, पहले कई बार भारत साफ कर चुका है कि किसी के दबाव में भारत अपने एनर्जी रिसोर्सेज की सप्लाई चेन में कोई बदलाव नहीं करेगा.
कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?
सेंसेक्स गुरुवार को 81,456.67 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 81,456.67 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. हालांकि, बाद में गिरावट का दौर शुरू हुआ और 80,608.94 अंक के इंट्रा डे लो तक पहुंच गया. हालांकि, दिन के आखिर में 0.19% की तेजी के साथ 150.30 अंक चढ़कर 80,718.01 अंक पर बंद हुआ. इस तरह इंट्रा डे हाई और लो के बीच सेंसेक्स में 847.73 अंक का उतार चढ़ाव हुआ. इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.96 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, मारुति सुजुकी 1.78 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

क्या है एक्सपर्ट की राय?
SBI Securities के डेरिवेटिव्ज और टेक्निकल रिसर्च हेड सुदीप शाह ने कहा, बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने मजबूत शुरुआत की थी. निफ्टी 260 अंक के गैप-अप के साथ खुला. बाजार पर सरकार के GST रिफॉर्म का असर दिखा. लेकिन, बाद में मजबूत शुरुआत को बरकरार नहीं रख पाया.
निफ्टी के सपोर्ट और रेजिस्टेंस
सुदीप शाह ने बताया कि निफ्टी के लिए अब 24630-24600 तत्काल सपोर्ट लेवल है. वहीं, अगर 24600 के स्तर से नीचे चला जाता है, तो अगला अहम सपोर्ट लेवल 24450 के पास बना है. वहीं, ऊपर की ओर, 24850-24880 पर एक बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ है.
इन कारणों से हुई गिरावट
शुरुआती दौर की मजबूती टॉप लेवल से मुनाफा वसूली के साथ ही टैरिफ का प्रेशर भी बाजार पर दिखा. इसी वजह से मजबूत शुरुआत के बाद भी निफ्टी शिर्फ 0.08 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स में रहीं, जबकि टाटा कंज्यूमर और एचडीएफसी लाइफ टॉप लूजर रहीं.
कैसा रहा सेक्टोरल मार्केट
सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो और फाइनेशियल सर्विसेज इंडेक्स लीडिंग रहे. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिससे व्यापक बाजार धारणा प्रभावित हुई. वहीं, बैंकिंग बेंचमार्क बैंक निफ्टी पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में लगातार कमजोर प्रदर्शन कर रहा है.
Latest Stories

इन 5 कंपनियों में दिखा ये खास पैटर्न, 6 महीने में 90 फीसदी तक रिटर्न, शेयरों में तेजी के चांस; रखें नजर

टेस्ला चीन से लाकर बेचेगी भारत में कार, क्या टाटा मोटर्स और M&M के शेयरों को लगेगा झटका? जानें- क्या कह रहे एक्सपर्ट

यह टेक्सटाइल कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 5 साल में दिया 500% तक रिटर्न; देखें फंडामेंटल
