Closing Bell: बाजार में 3 दिन की गिरावट थमी, निफ्टी 25,900 के करीब और सेंसेक्स 427 अंक चढ़ा; फेड रेट कट से सेंटीमेंट में सुधार
Closing Bell: लगातार तीन सेशन तक दबाव झेलने के बाद, भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 11 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली, क्योंकि US फेडरल रिज़र्व द्वारा अपनी मुख्य बेंचमार्क ब्याज दर में 25-बेसिस-पॉइंट की उम्मीद के मुताबिक कटौती के बाद रिस्क-ऑन सेंटिमेंट में सुधार हुआ़.
Closing Bell: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी रही, सेंसेक्स और निफ्टी ने तीन सेशन की गिरावट को खत्म किया, जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक 25-बेसिस-पॉइंट की ब्याज दर में कटौती की. निवेशकों को उम्मीद है कि इस कदम से विदेशी निवेश के बाहर जाने पर रोक लगेगी. आज इंडेक्स में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और वे बड़े मार्जिन के साथ फायदे और नुकसान के बीच झूलते रहे.
भारतीय इक्विटी इंडेक्स 11 दिसंबर को निफ्टी के 25,000 पर पहुंचने के साथ मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 426.86 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 84,818.13 पर बंद हुआ और निफ्टी 140.55 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 25,898.55 पर क्लोज हुआ. लगभग 2345 शेयरों में तेजी आई, 1664 शेयरों में गिरावट आई, और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
हरे निशान में सभी सेक्टर्स
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें ऑटो, फार्मा, टेलीकॉम, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी में 0.5-1% की तेजी रही.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
कोटक महिंद्रा बैंक, एटर्नल, जियो फाइनेंशियल, टाटा स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी पर प्रमुख गेनर रहे, जबकि भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, इंटरग्लोब एविएशन, एक्सिस बैंक लूजर रहे.
सेक्टोरल फ्रंट पर सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें निफ्टी ऑटो सबसे आगे रहा, जिसमें 1.22% की बढ़त हुई. निफ्टी मेटल, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी IT, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी प्राइवेट बैंक में भी तेजी आई, और हर एक में 0.70% से 1% के बीच बढ़ोतरी हुई. सिर्फ निफ्टी मीडिया और निफ्टी ऑयल एंड गैस ही दिन के आखिर में लाल निशान में बंद हुए, हालांकि उनका नुकसान 0.05 फीसदी ही था.
2 लाख करोड़ की कमाई
इन्वेस्टर्स ने एक ही सेशन में करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये कमाए, क्योंकि BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के 464 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 466.6 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Latest Stories
47 साल पुरानी कंपनी पहली बार करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, 1 को 5 शेयर में करेगी बंटवारा; निवेशक रखें रडार पर
Nifty Outlook 12 Dec: क्या 26300 के ब्रेकआउट का खुलेगा रास्ता? डाउनट्रेंड को पलटने की कोशिश में मार्केट!
सस्ता होने जा रहा है ये केमिकल स्टॉक, स्प्लिट की खबर से बाजार में खलबली; 1 साल में 200% उछला प्रॉफिट
