अगले हफ्ते निवेशकों पर मेहरबान होंगी ये कंपनियां, Asian Paints से लेकर IRCTC बांटेगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट

17 सितंबर से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह में कई बड़ी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी, बोनस शेयर बांटेंगी और राइट इश्यू जारी करेंगी. इसमें Cochin Shipyard, Asian Paints, HUDCO, Man Infra, Ashok Leyland, Banco Products (India), Care Ratings, Shipping Corporation of India, Taparia Tools, Natco Pharma और IRCTC जैसी कंपनियां शामिल हैं. निवेशकों के लिए यह सप्ताह खास रहेगा.

ये कंपनियां बांट रही हैं डिविडेंड Image Credit: tv9

Dividend Stocks: 17 सितंबर से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह में बाजार में कई कॉर्पोरेट एक्शन होने वाले हैं. इसमें कुछ कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी, कोई बोनस शेयर बांटने जा रही है, तो किसी के राइट इश्यू आने वाले हैं. इस फेहरिस्त में Cochin Shipyard, Asian Paints, HUDCO, Man Infra, Ashok Leyland, Banco Products (India), Care Ratings, Shipping Corporation of India, Taparia Tools, Natco Pharma और IRCTC जैसी दिग्गज कंपनी शामिल है.

अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड शेयर

17 नवंबर को अर्फिन इंडिया लिमिटेड, बलरामपुर चीनी मिल्स, ईपीएल, जीएमएम पफौडलर, गोपाल स्नैक्स, एचबी पोर्टफोलियो, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज और सूर्या रोशनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे

18 नवंबर को मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन अमृतनजन हेल्थकेयर, अशोक लीलैंड, एशियन पेंट्स, कोचीन शिपयार्ड, ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, नवनीत एजुकेशन, प्रिसिजन वायर्स इंडिया और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे.

19 नवंबर को बैंको प्रोडक्ट्स इंडिया, केयर रेटिंग्स, कैपिटल नंबर्स इन्फोटेक, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, एनबीसीसी इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज, पीपीएपी ऑटोमोटिव, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टापरिया टूल्स और वेल्थ फर्स्ट पोर्टफोलियो मैनेजर्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे

20 नवंबर को कैटविजन, सीएफएफ फ्लूइड कंट्रोल, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, नैटको फार्मा, पीओसीएल एंटरप्राइजेज, सायाजी होटल्स, सन टीवी नेटवर्क और टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे

21 नवंबर को एक्सेलरेटेब्स इंडिया, भाटिया कम्युनिकेशन एंड रिटेल, करियर पॉइंट एजुटेक, गैब्रियल इंडिया, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन, आईएलएंडएफएस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स, मनबा फाइनेंस, एम लखमसी इंडस्ट्रीज, मोबावेन्यू एआई टेक, एमआरएफ, इन्फो एज इंडिया, ऑयल इंडिया, पंचशील ऑर्गेनिक्स, क्यूजीओ फाइनेंस, सोनाटा सॉफ्टवेयर, स्पाइस आइलैंड्स इंडस्ट्रीज, सुप्रा पैसिफिक फाइनेंशियल सर्विसेज और एक्सटीग्लोबल इन्फोटेक के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे.

एक्स-डिविडेंड की तारीख से पहले जिन निवेशक के पास कंपनी के शेयर नहीं होते हैं, उन्हें इसका फायदा नहीं मिलता है.

एक्स-डिविडेंड क्या होता है?

एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है जिसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को अगले डिविडेंड का फायदा नहीं मिलता है. डिविडेंड कंपनी अपने शेयरधारकों को शेयर के हिसाब से देती है जो रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले तक शेयर रखने वाले निवेशकों को मिलता है

ये बांट रही बोनस शेयर

अगले सप्ताह ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया है जिसके शेयर 21 नवंबर को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे. बोनस शेयर का मतलब है कि मौजूदा शेयरधारकों को डिविडेंड की जगह अतिरिक्त शेयर दिए जाते हैं.

अन्य कॉर्पोरेट एक्शन

अन्य कॉर्पोरेट एक्शन में अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और बैड फिनसर्व लिमिटेड के राइट इश्यू शेयर 17 नवंबर को ट्रेड करेंगे. आल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट का इनकम डिस्ट्रीब्यूशन 17 नवंबर को होगा. आईआरबी इनविट फंड का इनकम डिस्ट्रीब्यूशन 18 नवंबर को होगा. कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट का इनकम डिस्ट्रीब्यूशन 19 नवंबर को होगा. इंडोविंड एनर्जी लिमिटेड एसई सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स और जैनेक्स आमकोल के राइट इश्यू शेयर 19 और 20 नवंबर को ट्रेड करेंगे.

निवेशकों के लिए जरूरी जानकारी

निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि एक्स-डिविडेंड डेट के बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलता बोनस शेयर और राइट इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन भी शेयर की कीमत और निवेशकों के फायदे पर असर डालते हैं इसलिए इन डेट्स को ध्यान से देखना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.