एक हफ्ते में चमके टॉप कंपनियों के शेयर! 8 दिग्गजों की वैल्यू में ₹2.05 लाख करोड़ का धमाकेदार इजाफा; LIC को लगा झटका
पिछले हफ्ते बाजार में आई तेज रैली ने टॉप-10 कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप को मिलाकर 2.05 लाख करोड़ रुपये बढ़ा दिया. Bharti Airtel और Reliance Industries इस उछाल के सबसे बड़े गेनर रहे, जबकि Bajaj Finance और LIC को गिरावट का सामना करना पड़ा.
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में आई मजबूती ने देश की दिग्गज कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन को नई रफ्तार दी. लगातार कई सेशन की कमजोरी के बाद बाजारों ने जोरदार वापसी की, जिसका सीधा असर टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप पर दिखा. इनमें से 8 कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप लगभग 2.05 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया, जबकि दो कंपनियों में गिरावट आई. इस वृद्धि में सबसे बड़ा योगदान, तेजी से उछली Bharti Airtel और Reliance Industries का रहा.
Airtel और Reliance सबसे बड़े गेनर
पिछले हफ्ते निवेशकों की सबसे ज्यादा नजरें Bharti Airtel और Reliance Industries पर रहीं. Airtel का मार्केट कैप ₹55,652.54 करोड़ बढ़कर ₹11.96 लाख करोड़ हो गया, जो कंपनियों की टॉप गेनर सूची में इसे पहले स्थान पर रखता है. Reliance Industries भी पीछे नहीं रही. कंपनी का मार्केट कैप ₹54,941.84 करोड़ उछलकर ₹20.55 लाख करोड़ पहुंच गया, जिससे यह देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी रही.
आईटी सेक्टर में Tata Consultancy Services (TCS) ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया. इसका बाजार मूल्य ₹40,757.75 करोड़ बढ़कर ₹11.23 लाख करोड़ पर पहुंचा. ICICI Bank ने भी अच्छी बढ़त दर्ज की और इसका मार्केट कैप ₹20,834.35 करोड़ बढ़ा.
पब्लिक सेक्टर की दिग्गज State Bank of India (SBI) में ₹10,522.9 करोड़ की बढ़त दर्ज हुई, जबकि Infosys का मूल्य ₹10,448.32 करोड़ बढ़कर ₹6.24 लाख करोड़ हो गया. HDFC Bank ने ₹9,149.13 करोड़ जोड़े और उसका मार्केट कैप ₹15.20 लाख करोड़ पर पहुंच गया. FMCG दिग्गज Hindustan Unilever (HUL) की वैल्यू भी हल्की बढ़त के साथ ₹2,878.25 करोड़ बढ़ी.
Bajaj Finance और LIC को झटका
जहां 8 कंपनियों में तेजी रही, वहीं दो दिग्गज इस रफ्तार का हिस्सा नहीं बन सकीं. Bajaj Finance का मार्केट कैप ₹30,147.94 करोड़ गिरकर ₹6.33 लाख करोड़ पर आ गया. LIC को भी झटका लगा और इसकी बाजार वैल्यू ₹9,266.12 करोड़ घट गई.
यह भी पढ़ें: Zerodha-Groww के दौर में भी टिके हैं ये 3 ब्रोकिंग स्टॉक! जानें कैसे ₹100 तक के ये शेयर बना रहे मजबूत पकड़
मार्केट कैप के आधार पर टॉप कंपनियों की सूची में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया. सबसे ऊपर Reliance Industries, उसके बाद HDFC Bank, Bharti Airtel, TCS, ICICI Bank, SBI, Bajaj Finance, Infosys, LIC, और HUL शामिल हैं.
Latest Stories
आशीष कचोलिया vs विजय केडिया: कौन है पोर्टफोलियो गेम में आगे, किन शेयरों पर इन दिग्गजों ने लगाया है सबसे बड़ा दांव
Tata Motors vs TMPV: TMPV के रिकॉर्ड मुनाफे के बावजूद ऑपरेशनल दबाव; निवेशकों के लिए क्या है सही कदम?
अगले हफ्ते निवेशकों पर मेहरबान होंगी ये कंपनियां, Asian Paints से लेकर IRCTC बांटेगी डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट
