90 फीसदी गिरे Fineotex Chemical के शेयर, जानिए क्या है मामला, आशीष कचौलिया का भी लगा है दांव!
Fineotex Chemical का शेयर आज 31 अक्टूबर को तेजी के साथ 29.42 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. जो इंट्राडे में 18.34 प्रतिशत की बढ़त है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 18.72 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 10.48 प्रतिशत की बढ़त रही है. हालांकि, एक साल में यह 22 प्रतिशत गिरा है. कंपनी का मार्केट कैप 337.08 करोड़ रुपये है. स्टॉक फिलहाल अपने 52-वीक के निचले स्तर से 42.13 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है.
 
 
            Fineotex Chemical Ltd के शेयरों में शुक्रवार को अचानक 90 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों में हलचल मच गई. हालांकि, यह गिरावट किसी कारोबारी कमजोरी के कारण नहीं, बल्कि कॉरपोरेट एक्शन यानी बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट के एडजस्टमेंट की वजह से हुई है. पिछले सत्र में जहां स्टॉक 248.60 रुपये पर बंद हुआ था, वहीं आज यह 25.55 रुपये पर खुला, जिससे निवेशकों को लगा कि शेयर क्रैश हो गया है. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की इस कंपनी में 2.62 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिससे यह स्टॉक बाजार में लगातार निवेशकों की नजर में बना हुआ है.
कॉरपोरेट एक्शन का असर
दरअसल, कंपनी के शेयरों को स्प्लिट और 4:1 बोनस इश्यू के लिए एडजस्ट किया गया है. इसका मतलब है कि हर एक शेयर पर निवेशकों को अब चार अतिरिक्त शेयर मिलेंगे, यानी कुल पांच शेयर. इसके अलावा, स्टॉक स्प्लिट के बाद एक शेयर अब 10 शेयरों में बंट जाएगा, जिससे इसकी लिक्विडिटी और मार्केट में पहुंच दोनों बढ़ेंगी. इस एडजस्टमेंट के बाद असल में स्टॉक में गिरावट नहीं बल्कि 8.45 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, और यह 26.95 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
निवेशकों में भ्रम क्यों हुआ?
कई ब्रोकरेज ऐप्स और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर अभी भी पुराने (अनएडजस्टेड) प्राइस दिख रहे थे, जिसकी वजह से ऐसा लगा कि स्टॉक 90 प्रतिशत गिर गया है. असल में, कंपनी के कॉरपोरेट एक्शन के चलते शेयर की कीमत को नए स्ट्रक्चर के हिसाब से समायोजित किया गया है.
बोनस और स्टॉक स्प्लिट में अंतर
कंपनी का कहना है कि यह कदम मार्केट में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने और स्टॉक को सस्ता व अधिक ट्रेडेबल बनाने के लिए उठाया गया है. ध्यान देने वाली बात है कि बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट दोनों अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं. बोनस इश्यू में कंपनी अपने मुनाफे से मौजूदा निवेशकों को अतिरिक्त शेयर देती है, जबकि स्टॉक स्प्लिट में शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटकर उनकी फेस वैल्यू घटाई जाती है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
Fineotex Chemical के मार्च 2025 तक के ऑडिटेड नतीजों के अनुसार, कंपनी के पास 415.72 करोड़ रुपये के फ्री रिजर्व्स और 189.48 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी प्रीमियम अकाउंट था. कंपनी नवंबर 2025 तक बोनस और स्टॉक स्प्लिट प्रक्रिया पूरी करने की योजना बना रही है, जो जरूरी अप्रूवल मिलने पर लागू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- चीन से रेयर अर्थ मंगाने की मिली मंजूरी, इन 3 भारतीय कंपनियों का चलेगा सिक्का; शेयरों पर रखें नजर!
स्टॉक परफॉर्मेंस
Fineotex Chemical का शेयर आज 31 अक्टूबर को तेजी के साथ 29.42 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. जो इंट्राडे में 18.34 प्रतिशत की बढ़त है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 18.72 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीनों में इसमें 10.48 प्रतिशत की बढ़त रही है. हालांकि, एक साल में यह 22 प्रतिशत गिरा है. कंपनी का मार्केट कैप 337.08 करोड़ रुपये है.
कंपनी ने पहली तिमाही (Q1 FY25-26) में 146.22 करोड़ रुपये की रेवेन्यू, 24.81 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 34.34 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया था. स्टॉक फिलहाल अपने 52-वीक के निचले स्तर से 42.13 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की इस कंपनी में 2.62 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिससे यह स्टॉक बाजार में लगातार निवेशकों की नजर में बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिल रहे दनादन ऑर्डर, 3 गुना सस्ता P/E, 52-वीक लो से 36.47% चढ़ा शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
 
                                TATA Motors CV की नवंबर में होगी लिस्टिंग! डिमर्जर के बाद बदल गई कंपनी; जानें आपके शेयरों का क्या हुआ?
 
                                बैंक निफ्टी में बड़ा बदलाव, अब 12 से बढ़कर 14 बैंक होंगे शामिल, वेटेज 20% से ज्यादा नहीं; कम होगा जोखिम
 
                                Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार लाल, निफ्टी 156 और सेंसेक्स 466 अंक टूटकर बंद, दो दिन में 4.70 लाख करोड़ डूबे
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    