Stock Market Holidays: नवंबर में 11 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, देखें छुट्टियों की लिस्ट
नवंबर 2025 में शेयर बाजार कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेगा. जिनमें 10 दिन साप्ताहिक छुट्टियां और एक दिन 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती है. ऐसे में निवेशकों और ट्रेडर्स को अपने पोर्टफोलियो और ट्रेडिंग प्लान्स पहले से तैयार रखें ताकि इन छुट्टियों के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो.
 
 
            अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या रोजाना ट्रेडिंग करते हैं, तो नवंबर 2025 का महीना आपके लिए थोड़ा खास होने वाला है. इस महीने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेंगे.इनमें से 10 दिन शनिवार और रविवार को पड़ते हैं, जबकि एक दिन गुरु नानक जयंती के कारण बाजार बंद रहेगा.
नवंबर 2025 में कब नहीं होगी ट्रेडिंग?
NSE की आधिकारिक छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 5 नवंबर 2025 यानी बुधवार को प्रकाश गुरपुरब अर्थात् श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में कोई लेन-देन नहीं होगा. यह दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के रूप में देशभर में बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है. इसलिए इस दिन NSE और BSE दोनों बंद रहेंगे.
वीकेंड की तारीखें जब शेयर बाजार रहेगा बंद
नवंबर 2025 में कुल 10 दिन ऐसे हैं जब बाजार साप्ताहिक छुट्टियों यानी शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेगा. आइए जानते हैं वो तारीखें.
- 1 नवंबर (शनिवार)
- 2 नवंबर (रविवार)
- 8 नवंबर (शनिवार)
- 9 नवंबर (रविवार)
- 15 नवंबर (शनिवार)
- 16 नवंबर (रविवार)
- 22 नवंबर (शनिवार)
- 23 नवंबर (रविवार)
- 29 नवंबर (शनिवार)
- 30 नवंबर (रविवार)
इसे भी पढ़ें- कंपनी पर ना के बराबर कर्ज, अब यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिला ₹22.22 करोड़ का ठेका, रॉकेट बना स्टॉक
इन सेगमेंट्स में भी पूरी तरह रुकेगी ट्रेडिंग
5 नवंबर को बाजार बंद रहने का असर सिर्फ इक्विटी तक सीमित नहीं रहेगा. इस दिन शेयर बाजार से जुड़े सभी प्रमुख सेगमेंट्स जैसे Equity Derivatives (इक्विटी डेरिवेटिव्स), Securities Lending and Borrowing (SLB), Currency Derivatives (करेंसी डेरिवेटिव्स), Electronic Gold Receipts (EGR) इन सभी में ट्रेडिंग पूरी तरह रुकी रहेगी यानी निवेशक और ट्रेडर उस दिन किसी भी सेगमेंट में सौदेबाजी नहीं कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें- कम दाम बड़ा धमाका, रॉकेट बना शेयर; EV कनेक्शन से लगाया 7200% की छलांग! मेक इन इंडिया का सपोर्ट
Latest Stories
 
                                Bajaj Finance से लेकर Bosch तक, कई मजबूत शेयरों में दिखे MACD बियरिश सिग्नल, क्या अब गिरेगी रफ्तार?
 
                                Ather Energy Stocks: 6 महीने में 145% उछला शेयर, क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये रफ्तार रहेगी कायम? देखें फंडामेंटल
 
                                TATA Motors CV की नवंबर में होगी लिस्टिंग! डिमर्जर के बाद बदल गई कंपनी; जानें आपके शेयरों का क्या हुआ?
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    