क्या थकने लगा है बाजार, सेक्टर लीडर्स पर हो जाएं सवार?

पिछले चार कारोबारी सत्रों में लगातार तेजी दिखाने के बाद भारतीय शेयर बाजार अब थकावट के संकेत देने लगा है. निफ्टी 50 इंडेक्स 25200 के स्तर पर मजबूत रेजिस्टेंस का सामना कर रहा है, जिससे ऊपर की ओर तेजी की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है. वर्तमान में निफ्टी का PE मल्टीपल 22.6 गुना है, जो इसके 2 साल के औसत 22 गुना से अधिक है. यह दिखाता है कि बाजार अब महंगा होता जा रहा है. यही कारण है कि बाजार अब ऊपरी स्तरों पर थकावट के संकेत देने लगा है.

ऐसे माहौल में निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब सेक्टर लीडर्स यानी SBI, Titan, NTPC, Airtel, Reliance Industries और ITC जैसे मजबूत और स्थिर कंपनियों में निवेश करने का समय है? क्या बाजार की अगली चाल इन्हीं दिग्गज शेयरों से तय होगी? इन सभी सवालों के जवाब जानिए PHD Capital के Founder & CEO प्रदीप हाल्दर Hot Stocks के इस खास एपिसोड में. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.