भारत-पाक तनाव से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा, क्या निवेशक शेयर बेच दें या बने रहें?

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने शेयर बाजार में हलचल पैदा कर दी है. यूं कहें तो बाजार का पूरा सेंटीमेंट बिगड़ गया है. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या अब अपने शेयर बेच देने चाहिए या शांति से बैठे रहना चाहिए? आइए इन सारे सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

भारत-पाक के बीच तनाव Image Credit: money9live

भारत-पाक के बीच बढ़ते टेंशन के बीच बाजार की दिशा क्या होगी, ये बता पाना मुश्किल है. बाजार कंसोलिडेट करेगा, चढ़ेगा या फिर गिरेगा? निवेशकों के मन में ये सवाल पनप रहा है. एक सवाल जो निवेशकों के मन में सबसे ज्यादा चल रहा है, वो ये है कि क्या अब अपने शेयर बेच देने चाहिए या शांति से बैठे रहना चाहिए? आइए इन तमाम सवालों के जवाब टटोलने की कोशिश करते हैं.

ऐसे हुई कहानी की शुरुआत

इस कहानी की शुरुआत हुई 22 अप्रैल 2025 को, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले में 26 आम नागरिकों की जान चली गई. इस हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया गया. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी. जिसके ठीक 15 दिन बाद यानी 7 मई 2025 को, भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब में 14 मिसाइल हमले किए. जिसके बाद बाजार का सेंटीमेंट बदला.

शेयर बेचें या रखें?

इतिहास की मानें तो जब भी ऐसे युद्ध जैसे हालात बने हैं, बाजार में थोड़े समय के लिए गिरावट आती है, लेकिन लंबे समय में बाजार फिर संभल जाता है. इस समय रुपया कमजोर हो रहा है और विदेशी निवेशक अलर्ट हो गए हैं. हालांकि, दूसरी तरफ डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है क्योंकि माना जा रहा है कि सरकार इन सेक्टर में ज्यादा खर्च करेगी.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का मुनाफा 241 फीसदी बढ़ा, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट, रखें रडार पर!

क्या करें निवेशक?

जो लोग लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. अभी पैनिक सेलिंग यानी घबराकर बेचने की बजाय एक मजबूत वॉचलिस्ट तैयार करें. अच्छी क्वालिटी वाले शेयरों को पोर्टफोलियो में रखने की कोशिश करना चाहिए.

किन सेक्टर्स पर नजर रखें?

जानकारों के मुताबिक, निवेशकों को बैंकिंग सेक्टर, पावर सेक्टर, लॉजिस्टिक्स, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां, ईपीसी कंपनियां और डिफेंस सेक्टर के शेयरों को रडार पर रखना चाहिए.

निफ्टी विक्स का हाल

तो, VIX = 21 का मतलब है कि बाजार में थोड़ा डर या अनिश्चितता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

क्रिकेट स्पॉन्सरशिप और टैक्स छूट के दम पर इस कंपनी ने रखा डबल डिजिट ग्रोथ का टारगेट, 5 साल से मुनाफे में स्टॉक

Closing Bell: बाजार में तीसरे दिन भी बढ़त जारी, निफ्टी 25400 के ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों में रही तेजी

वंदे भारत से इस रेलवे कंपनी की खुली किस्‍मत, ₹26000 करोड़ पहुंचा ऑर्डर बुक, अब भारतीय नौसेना को सौंपा ये स्वदेशी क्राफ्ट

मार्केट में गुपचुप खेल रहा ये CNG स्टॉक! एक दिन में 16% उछला, फ्यूचर प्लान तगड़ा; जानें अभी कहां तक भागेगा?

1709 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कल; क्या आपके पास है यह शेयर?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने कहा-बेचो; 25 फीसदी टूटेगा यह फार्मा शेयर, इस वजह से आएगी बिकवाली