India Pak War से सहमेगा Share Market, Samir Arora ने बताया जंग हुई तो बाजार का क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध की आशंका बहुत ही कम है, महज 1 फीसदी और यह ऐसी चीज नहीं है, जिसकी भविष्यवाणी या रणनीति निवेशक पहले से बना सकें. हेलियस कैपिटल के संस्थापक समीर अरोड़ा ने यह राय दी है. उनके अनुसार, फिलहाल की स्थिति को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि असली और बड़ी कहानी भारत की दीर्घकालिक मजबूती और वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में उसकी विश्वसनीयता की है.
अरोड़ा का मानना है कि इस तरह के अस्थायी भू-राजनीतिक तनाव भारत की आर्थिक गति को दीर्घकालिक रूप से प्रभावित नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि निवेशकों को अल्पकालिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के बजाय भारत की बुनियादी आर्थिक मजबूती, उद्यमिता की शक्ति और दीर्घकालिक विकास की संभावना पर भरोसा बनाए रखना चाहिए.
उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत ने कई वैश्विक और क्षेत्रीय संकटों के बावजूद खुद को बार-बार एक स्थिर और आकर्षक निवेश स्थल के रूप में साबित किया है. ऐसे में, मौजूदा तनाव भले ही बाजार में थोड़ी अस्थिरता लाएं, लेकिन ये दीर्घकालिक निवेश की रणनीति को बदलने के लिए पर्याप्त कारण नहीं हैं.
More Videos
Hind Copper, NALCO, LTF, Shriram Fin, IIFL Fin, Olectra Green, JBM Auto, Websol, Vikran, Pine Labs share में क्या करें?
Anshul Jain ने करवा दी 2026 में मोटा पैसा बनाने की तैयारी? जानें डिटेल्स
Kaynes Tech, Yes Bank, HUL, ICICI Prudentail AMC, Nifty Midcap, Nifty Smallcap पर खास बातचीत ?




