गिरकर कितने रुपये पर आ जाएंगे IREDA और NHPC के शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- इस लेवल पर लगा लें स्टॉप लॉस
निवेशकों के मन में सवाल है कि आखिर इन दोनों स्टॉक में कब तक गिरावट बनी रहेगी और ये टूटकर किस लेवल तक जाएंगे. ये दोनों ही स्टॉक रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं और इनमें आ रही गिरावट उनकी टेंशन बढ़ा रही है.

इरडा और NHPC के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ये दोनों ही स्टॉक रिटेल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं और इनमें आ रही गिरावट उनकी टेंशन बढ़ा रही है. हालांकि, मंगलवार को इरडा के शेयर में तेजी देखने को मिली. लेकिन बीते दिन NHPC के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि आखिर इन दोनों स्टॉक में कब तक गिरावट बनी रहेगी और ये टूटकर किस लेवल तक जाएंगे. इन दोनों ही स्टॉक पर मनी9 से बात करते हुए मार्केटफेड एनालिटिक्स के फाउंडर लवलेश शर्मा ने अपनी एक्सपर्ट राय दी है.
अभी और कितनी आ सकती है गिरावट?
लवलेश शर्मा ने कहा कि इरडा में वैल्यूएशन डिस्काउंट पांच साल के लिए हुए थे. बेहद कम समय के लिए स्टॉक 300 रुपये के लेवल पर पहुंचा था. इसके बाद स्टॉक में लगातार करेक्शन देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में स्टॉक और करेक्ट होगा. उन्होंने कहा कि 190 रुपये तक स्टॉक में गिरावट बनी रह सकती है.उन्होंने कहा कि 195 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. लवलेश शर्मा ने कहा कि ऊपर अगर इरडा के शेयर 240 के लेवल पार करते हैं, तो वापस से 265 रुपये पर पहुंच सकता है.
शेयरों में गिरावट
मंगलवार को IREDA के शेयर 222.79 रुपये की कीमत पर कारोबार कर जो पिछले बंद भाव से 0.58 फीसदी अधिक है. शेयर ने दिन के कारोबार के दौरान 226 रुपये का हाई और 220.25 रुपये का न्यूनतम लेवल छुआ. पिछले पांच दिनों में इरडा के शेयरों में 1.93 फीसदी की गिरावट आई है और एक महीने में ये स्टॉक 2 फीसदी से अधिक टूटा है.
कितने रुपये पर आ सकता है एनएचपीसी
लवलेश शर्मा ने एनएचपीसी को शेयरों पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक की बुल रन ओवरऑल मार्च या अप्रैल तक थी. उस वक्त यूटीलिटी और पावर जेनरेशन सेक्टर में थीम प्ले हो रही थी. उन्होंने कहा यह स्टॉक अभी कमजोर बना रहेगा और यह अपने मौजूदा लेवल से 84 रुपये के लेवल पर आ सकता है.
इस स्टॉक पर उन्होंने 77 रुपये का स्टॉप लॉस दिया है. एनएचपीसी शेयर की 15 अक्टूबर को 90.10 की कीमत पर 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुए. शेयर ने दिन के कारोबार दौरान 91.88 रुपये का हाई और 89.75 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ.
लगातार आ रही गिरावट
टेक्नीकल फ्रंट पर यह स्टॉक 5, 10, 20 दिन के शॉर्ट टर्म सिंपल मूविंग एवरेज के साथ-साथ 50, 100 और 300 दिनों के लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है. NHPC के शेयर पिछले पांच दिनों में 2 फीसदी से अधिक गिरे हैं और महीने भर में यह स्टॉक 6 फीसदी से अधिक टूटा है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

6 साल बाद ‘डिफॉल्ट’ से बाहर आई अनिल अंबानी की ये कंपनी, क्रेडिट रेटिंग सुधरी; सोमवार को शेयरों में दिखेगी हलचल

Swiggy के स्टॉक कराएंगे कमाई! Elara Capital ने बता दिया टारगेट प्राइस; जानें कहां तक जाएंगे भाव

ACME Solar बनाम Oriana Power, BESS मार्केट में कौन आगे; किसने दिया ज्यादा रिटर्न
