खत्म हुआ गिरावट का सिलसिला, बाजार में वापस लौटेगी रौनक; Jefferies के Chris Wood ने की भविष्यवाणी
गिरावट के दौर से गुजर रहे भारतीय शेयर बाजार पर Jefferies के Chris Wood ने बड़ा बयान दिया है. जानिए, क्या बाजार निचले स्तर से उभरने को तैयार है या और गिरावट बाकी है?

पिछले कुछ हफ्तों में शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है. बाजार ने अपनी ऊंचाई से अब तक करीब 7-10 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की है, जिससे निवेशकों में बेचैनी बढ़ गई है. नए निवेशक इस सवाल से जूझ रहे हैं कि क्या यह गिरावट खत्म हो गई है या अभी और नुकसान का दौर बाकी है.
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक Jefferies के ग्लोबल इक्विटी स्ट्रैटजी हेड Chris Wood ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि बाजार निचले स्तरों से उभर सकता है. यानी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आने वाले वक्त में थम जाएगा.
Jefferies का भारतीय बाजार पर सकारात्मक रुख
क्रिस वुड ने अपने साप्ताहिक नोट “Greed and Fear” में लिखा है कि भारतीय शेयर बाजार में हाल की गिरावट मुख्य रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आई है. उन्होंने संकेत दिया कि बाजार को जितना गिरना था वह गिर चुका है. अब बाजार के निचले स्तरों से वापस उभरने की संभावना है. प्राइवेट बैंकों में जमा और लोन के समान दर से बढ़ने से लिक्विडिटी प्रेशर कम हुआ है जो बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है.
आंकड़ों में दिखी गिरावट और रिकवरी
27 सितंबर 2024 को BSE सेंसेक्स ने 85978 का उच्चतम स्तर छुआ था. इसके बाद सेंसेक्स करीब 6200 अंक यानी 7% गिरकर 80000 के पास आ गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 12% गिरने के बाद हाल के दिनों में 5% रिकवरी दिखा चुका है.

FPI की बिकवाली और DII का समर्थन
बाजार की गिरावट की मुख्य वजह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की बिकवाली रही. अक्टूबर और नवंबर में FPI ने कुल 1.15 लाख करोड़ रुपये की निकासी की. इसके बावजूद घरेलू निवेशकों (DII) और रिटेल इन्वेस्टर्स की खरीदारी ने बाजार को आंशिक सहारा दिया.
यह भी पढ़ें: Stocks To Watch: Adani ग्रुप से लेकर RVNL शेयरों में दिखेगी बड़ी हलचल, सोमवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर
नए हफ्ते में बाजार की दिशा
Jefferies का मानना है कि बाजार अब स्थिरता की ओर बढ़ सकता है. निवेशकों के लिए यह लॉन्ग-टर्म में एक बेहतर अवसर हो सकता है. सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते में GDP आंकड़े और वैश्विक कारक बाजार की चाल तय करेंगे.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

BEL में रॉकेट जैसी रैली! डिफेंस शेयरों ने लगाया तेजी का चौका, ये 3 अपडेट बने गेमचेंजर!

इधर Raymond Realty की नेगेटिव लिस्टिंग, उधर छोटे भैया का कमाल, निवेशकों ने 30 मिनट में कमाए ₹337 करोड़

NTPC Green vs Tata Power vs ACME, जानें किसका ऑर्डर बुक दमदार, निवेश से पहले देख लें ये फंडामेंटल
