इन 10 दिग्गज स्टॉक्स ने मिलकर निवेशकों को किया मालामाल, हफ्तेभर में कराई 3.84 लाख करोड़ की कमाई
Share Market में पिछले हफ्ते बड़ी तेजी आई, जिससे टॉप 10 कंपनियों के निवेशकों ने कुल 3,84,004.73 करोड़ रुपये की कमाई की है. इनमें HDFC बैंक और भारती एयरटेल टॉप पर हैं. यहां जानते हैं किस कंपनी के मार्केट कैप में कितना उछाल आया.

Share Market Top 10 Market Cap: शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता भले ही छोटा रहा हो लेकिन निवेशकों के लिए रिटर्न के मामले में दमदार रहा है. हाल के दिनों में ऐसा कम ही देखने को मिल रहा था जब बाजार की 10 सबसे बड़ी कंपनियां और दसों अपने निवेशकों को मालामाल करें. लेकिन पिछले हफ्ते यही हुआ, दसों कंपनियों के शेयर जोरदार उछले. टॉप-10 सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू में 3,84,004.73 करोड़ की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है. चलिए जानते हैं किन कंपनियों ने सबसे ज्यादा फायदा दिया.
क्यों आई तेजी?
बता दें कि, पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स में 3,395 अंक या 4.51% की उछाल आई, वहीं NSE निफ्टी भी 1,023 अंक या 4.48% चढ़ गया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च), अजीत मिश्रा ने बताया, “ये तेजी मुख्य रूप से कुछ प्रोडक्ट्स पर हाल ही में मिली छूट और टैरिफ में देरी से जुड़ी उम्मीदों के चलते आई, जिससे वैश्विक व्यापार पर पड़ने वाले असर को लेकर संभावित बातचीत की उम्मीदें बनी.”
निवेशकों को हुआ 3.84 लाख करोड़ का फायदा
- HDFC बैंक का मार्केट कैप 76,483.95 करोड़ बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ हो गया, यह हफ्ते की सबसे बड़ी बढ़त थी.
- भारती एयरटेल ने 75,210.77 करोड़ की बढ़त के साथ अपना मार्केट कैप 10,77,241.74 करोड़ कर लिया.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 74,766.36 करोड़ बढ़कर 17,24,768.59 करोड़ पर पहुंच गया.
- ICICI बैंक में 67,597 करोड़ की बढ़त हुई और इसका मार्केट कैप 10,01,948.86 करोड़ हो गया.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू 38,420.49 करोड़ बढ़कर 7,11,381.46 करोड़ हो गई.
- TCS की वैल्यू 24,114.55 करोड़ बढ़कर 11,93,588.98 करोड़ हो गई.
- बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 14,712.85 करोड़ बढ़कर 5,68,061.13 करोड़ हुआ.
- ITC की वैल्यू 6,820.2 करोड़ बढ़कर 5,34,665.77 करोड़ पर पहुंची.
- इंफोसिस की वैल्यू 3,987.14 करोड़ बढ़कर 5,89,846.48 करोड़ हुई.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू में 1,891.42 करोड़ की बढ़त के साथ यह 5,57,945.69 करोड़ पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: पैनिक में पेनी स्टॉक्स का दम, कीमत 20 रुपये से कम; इन 8 छुटकू ने 7 दिन में दिया 24 फीसदी तक मुनाफा
मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ही है, इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, Infosys, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC है.
(डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.)
Latest Stories

100 रुपये से कम कीमत वाला यह मल्टीबैगर स्टॉक बना निवेशकों की पसंद, 3 साल में दिया 382 फीसदी रिटर्न

पाकिस्तान के कदम से इस भारतीय के डूबे 8 हजार करोड़, ये झटका ऊंट के मुंह में जीरा, जानें क्यों

4 रुपये से 1200 रुपये: अगर 1 लाख किया होता निवेश तो बन जाते इतने करोड़, कमाल का है ये शेयर
