इन 5 शेयरों में म्यूचुअल फंड्स ने जमकर की खरीदारी, मैटेरियल्स, हेल्थकेयर और कंज्यूमर कारोबार से जुड़ी हैं कंपनियां

Mutual Funds Buy Stocks: म्यूचुअल फंड हाउसेज मुख्य रूप से कैपिटल ग्रोथ और डिविडेंड इनकम के जरिए अपने निवेशकों के लिए रिटर्न जेनरेट करने के लिए कंपनियों के शेयरों में हिस्सेदारी खरीदती हैं. आइए जानते हैं कि सितंबर 2025 में ऐसे कौन से पांच शेयर हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड हाउसेज ने जमकर खरीदारी की है.

म्यूचुअल फंड मिड-कैप खरीदारी. Image Credit: AI

Mutual Funds Buy Stocks: म्यूचुअल फंड हाउसेज ने कई मिड-कैप शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है, जिनमें मैटेरियल्स, हेल्थकेयर और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी जैसे सेक्टर्स शामिल हैं. म्यूचुअल फंड हाउसेज मुख्य रूप से कैपिटल ग्रोथ और डिविडेंड इनकम के जरिए अपने निवेशकों के लिए रिटर्न जेनरेट करने के लिए कंपनियों के शेयरों में हिस्सेदारी खरीदती हैं. आइए जानते हैं कि सितंबर 2025 में ऐसे कौन से पांच शेयर हैं, जिनमें म्यूचुअल फंड हाउसेज ने जमकर खरीदारी की है और अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है.

डालमिया भारत

वैल्यू रिसर्च के अनुसार, फंड हाउसेज ने अपनी हिस्सेदारी 9.82 फीसदी से बढ़ाकर 12.88 फीसदी कर दी, जो 3.08 फीसदी की बढ़ोतरी की है. डालमिया भारत, जिसे पहले ओडिशा सीमेंट के नाम से जाना जाता था, भारत में एक लीडिंग सीमेंट निर्माता है. अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए कंपनी सीमेंट उत्पादों की एक विस्तृत रेंज का उत्पादन करती है. यह घर बनाने वालों, संस्थागत खरीदारों और सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को सेवाएं प्रदान करती है.

जुबिलेंट फूडवर्क्स

जुबिलेंट फूडवर्क्स में म्यूचुअल फंड हाउसेज ने 2.75 फीसदी की हिस्सेदारी बढ़ाई है. अगस्त में हिस्सेदारी 20.66 फीसदी थी, जिससे सितंबर में बढ़ाकर 23.41 फीसदी कर दिया. जुबिलेंट फूडवर्क्स एक लीडिंग फूड सर्विसेज कंपनी है, जो लोकप्रिय क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन का संचालन करती है. इसके पोर्टफोलियो में डोमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स, हॉन्ग्स किचन, पोपेयज़ और कॉफ़ी शामिल हैं. भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, तुर्की, अज़रबैजान और जॉर्जिया जैसे इंटरनेशनल मार्केट में उपस्थिति के साथ, कंपनी ने QSR (क्विक सर्विस रेस्टोरेंट) सेक्टर में एक मजबूत जगह बनाई है.

ग्लोबल हेल्थ

ग्लोबल हेल्थ में म्यूचुअल फंड हाउसेज ने 2.56 फीसदी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. अगस्त में उनकी हिस्सेदारी 8.8 फीसदी थी, जो सितंबर में बढ़कर 11.36 फीसदी पर पहुंच गई. ग्लोबल हेल्थ की स्थापना 2004 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर गुरुग्राम में है. यह ‘मेदांता’ ब्रांड के तहत अस्पतालों का एक नेटवर्क ऑपरेट करती है. यह हार्ट और कैंसर केयर से लेकर न्यूरो साइंसेज, हड्डी रोग, ट्रांसप्लांटेशन और गहन देखभाल तक, कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है. अस्पतालों के अलावा, कंपनी डायग्नोस्टिक्स, टेलीमेडिसिन, घर और बुजुर्गों की देखभाल, फ़ार्मेसी और यहां तक कि एयर एम्बुलेंस सेवाएं भी प्रदान करती है.

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज

म्यूचुअल फंड हाउसेज ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 14.93 फीसदी से बढ़ाकर 17.43 फीसदी कर दी, जो 2.5 फीसदी की वृद्धि है. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज एक टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसकी भारत, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में वैश्विक उपस्थिति है. कंपनी ऑफ-हाइवे टायरों की मैन्युफैक्चरिंग में स्पेशलिटी रखती है, जो कृषि, माइनिंग, वानिकी, निर्माण और औद्योगिक उपयोग जैसे खास सेक्टर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं. इसके पोर्टफोलियो में अर्थमूविंग, पोर्ट ऑपरेशन, एटीवी और टर्फ केयर भी शामिल हैं, जो इसे दुनिया भर के टायर बाजारों में एक प्रमुख खिलाड़ी बनाता है.

जेके सीमेंट

म्यूचुअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 15.83 फीसदी से बढ़ाकर 18.33 फीसदी कर दी, जो 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी है. 1975 में स्थापित और कानपुर में हेडक्वार्टर वाली जेके सीमेंट एक डायवर्सिफाइड बिल्डिंग मैटेरियल कंपनी है, जिसकी भारत और विदेशों में मजबूत उपस्थिति है. इसके पोर्टफोलियो में ग्रे सीमेंट उत्पादों के साथ-साथ सफेद सीमेंट-आधारित वॉल पुट्टी, प्लास्टर और लेवलर भी शामिल हैं. कंपनी ने टाइल एडहेसिव, ग्राउट, पेंट और वुड फिनिश के क्षेत्र में भी विस्तार किया है, जिससे यह सिर्फ एक सीमेंट निर्माता से कहीं आगे निकल गई है.

यह भी पढ़ें: Suzlon के शेयर में क्या करें? अभी करेंगे खरीदारी तो मुनाफे के लिए कितना करना होगा इंतजार; जानें- एक्सपर्ट की सलाह

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें

Latest Stories

कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 3 कंपनियां, कर्ज ना के बराबर, दाम 75 से लेकर ₹3527 तक, Godrej लिस्ट में शामिल

Q2 Results में इन कंपनियों ने दिखाया जलवा, 1000% तक बढ़ा नेट प्रॉफिट; जानें कैसा है शेयर का हाल

क्या निफ्टी तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, छू लेगा ऑल टाइम हाई का आंकड़ा? इन फैक्टर्स से मिल रहे कल उछाल के संकेत

इन 3 स्मॉल-कैप स्टॉक्स में FII और DII दिखा रहे दिलचस्पी, एक में विदेशी निवेशकों का 36% हिस्सदारी, फोकस में रखें शेयर

इन 6 स्टॉक्स पर जमकर दांव लगा रहे Mukul Agrawal, एक में खरीदे 13 लाख शेयर, जानें क्या करती हैं कंपनियां

इन 3 छोटे रियल एस्टेट स्टॉक में बड़ा मौका! मुनाफा-ऑर्डर बुक दमदार; मुंबई-बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में फैला प्रोजेक्ट