NCDEX पर सिर्फ कमोडिटी ही नहीं म्‍यूचुअल फंडों की भी होगी ट्रेडिंग, SEBI से मिली मंजूरी

बाजार से जुड़े एक प्रमुख एक्सचेंज को नियामक से हरी झंडी मिली है, जिससे निवेश के नए विकल्पों की राह खुलती दिख रही है. इस पहल का मकसद छोटे निवेशकों तक पहुंच बढ़ाना और आगे के विस्तार के लिए मजबूत आधार तैयार करना है.

ट्रेडिंग Image Credit: Freepik

कमोडिटी मार्केट से जुड़ा नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) अब निवेश के एक नए क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी कर रहा है. बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मिली अहम मंजूरी के बाद NCDEX जल्द ही म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की दिशा में आगे बढ़ेगा. यह कदम ऐसे समय पर आया है, जब एक्सचेंज भविष्य में इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में एंट्री की योजना बना रहा है.

सेबी से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल

NCDEX ने जानकारी दी है कि उसे म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए सेबी से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिल गया है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशक म्यूचुअल फंड की सब्सक्रिप्शन और रिडेम्प्शन जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. खास बात यह है कि म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन सिस्टम, इक्विटी ट्रेडिंग सिस्टम से अलग होता है, जिससे NCDEX इसे कम समय में शुरू कर सकता है.

इस नए प्लेटफॉर्म पर होने वाले सभी म्यूचुअल फंड लेनदेन की क्लियरिंग और सेटलमेंट की जिम्मेदारी नेशनल कमोडिटी क्लियरिंग लिमिटेड (NCCL) के पास होगी. NCCL, NCDEX की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. इससे निवेशकों को एक सुरक्षित और रेगुलेटेड सिस्टम के तहत लेनदेन करने की सुविधा मिलेगी.

इक्विटी से पहले म्यूचुअल फंड क्यों

NCDEX के एमडी और सीईओ डॉ. अरुण रास्ते के मुताबिक, इक्विटी से पहले म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म लाना एक रणनीतिक फैसला है. उनका कहना है कि म्यूचुअल फंड नए निवेशकों के लिए निवेश की सबसे आसान और सुरक्षित शुरुआत माने जाते हैं. खासतौर पर ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में रहने वाले निवेशकों के लिए यह इक्विटी मार्केट से जुड़ने का पहला कदम बन सकता है.

ग्रामीण निवेशकों पर रहेगा फोकस

प्रस्तावित म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म का एक बड़ा उद्देश्य फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ाना है. इसके तहत कम राशि वाले माइक्रो-SIP की सुविधा दी जाएगी, जिससे छोटे निवेशक भी निवेश की शुरुआत कर सकें. इससे ग्रामीण और कम सेवा वाले इलाकों की बचत को सुरक्षित और रेगुलेटेड निवेश विकल्पों की ओर मोड़ा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: कॉरपोरेट गवर्नेंस के सवालों से टूटा शेयर, लेकिन ब्रोकरेज बोला- बाजार की प्रतिक्रिया जरूरत से ज्यादा, स्टॉक बनेगा रॉकेट

NCDEX का यह कदम उसके मौजूदा ट्रेडिंग मेंबर्स के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. सुस्त ट्रेडिंग माहौल में म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म उन्हें एक अतिरिक्त बिजनेस अवसर देगा. साथ ही, नए मेंबर्स को जोड़ने में भी यह प्लेटफॉर्म मददगार हो सकता है, क्योंकि म्यूचुअल फंड एक सरल और तेजी से अपनाया जाने वाला प्रोडक्ट है.