Closing Bell: मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 19 अंक और सेंसेक्स 54 अंक टूटा
15 दिसंबर को घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ. निफ्टी 50 मामूली 19.65 अंक फिसलकर 26,027 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 54 अंक की कमजोरी के साथ 85,213 पर रहा. सेंसेक्स में HUL टॉप गेनर और M&M सबसे बड़ा लूजर रहा.
15 दिसंबर (सोमवार) को घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ. निफ्टी 50 19.65 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 26,027.30 पर बंद हुआ. दिन की शुरुआत निफ्टी ने 25,930.05 के स्तर से की. कारोबार के दौरान यह 26,047.15 के उच्च स्तर तक गया, जबकि दिन का निचला स्तर 25,904.75 रहा. वहीं, बीएसई सेंसेक्स भी हल्की कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आया. सेंसेक्स 54.30 अंक या 0.06% फिसलकर 85,213.36 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 84,891.75 पर की थी और कारोबार के दौरान 85,278.63 के उच्च स्तर को छुआ जबकि इसका निचला स्तर 84,840.32 रहा.
सेंसेक्स का हाल
सेंसेक्स में HUL के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही और यह 1.37% की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, सबसे अधिक गिरावट महिंद्रा & महिंद्रा के शेयर में रही. यह 1.92% गिरकर बंद हुआ.
Stock Price (₹) Change (%) HINDUNILVR 2292.00 +1.37 TRENT 4118.30 +1.11 HCLTECH 1683.80 +0.68 INFY 1607.80 +0.57 ASIANPAINT 2780.00 +0.53 TATASTEEL 172.80 +0.52 TCS 3233.60 +0.42 LT 4090.00 +0.40 KOTAKBANK 2184.40 +0.37 ITC 402.00 +0.37 SBIN 966.05 +0.33 BEL 390.50 +0.28 ETERNAL 298.25 +0.08 RELIANCE 1556.30 +0.02 SUNPHARMA 1794.20 -0.01 AXISBANK 1284.95 -0.10 ICICIBANK 1364.45 -0.11 TECHM 1576.70 -0.15 ULTRACEMCO 11695.20 -0.25 TMPV 346.40 -0.30 NTPC 323.85 -0.37 POWERGRID 262.20 -0.53 BAJFINANCE 1012.10 -0.53 BHARTIARTL 2072.00 -0.54 HDFCBANK 994.60 -0.56 TITAN 3855.55 -0.64 BAJAJFINSV 2070.40 -0.75 ADANIPORTS 1510.00 -0.81 MARUTI 16374.25 -0.89 M&M 3608.10 -1.92
निफ्टी 50 का हाल
निफ्टी 50 में इंडिगो (InterGlobe Aviation) टॉप गेनर्स में शामिल रहा. इसका शेयर 99.50 रुपये या 2.05% की बढ़त के साथ 4,960 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेंट में 1.22%, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 1.21%, HCL टेक में 0.79% की तेजी रही. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) टॉप लूजर्स में रहा.
क्या बोले एक्सपर्ट
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “लगातार विदेशी फंडों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी के चलते बाजार सीमित दायरे में बना हुआ है. भारत–अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर स्पष्टता आने तक करेंसी में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है. H2FY26 में आय (अर्निंग्स) में सुधार की उम्मीद, जिसे मौद्रिक और राजकोषीय ग्रोथ फैक्टर्स का समर्थन मिल रहा है, निवेशकों की धारणा को स्थिर रखने में मदद कर रही है. आगे चलकर बाजार की चाल वैल्यूएशन की बजाय अर्निंग्स-आधारित रहने की संभावना है. इसके अलावा निवेशक अमेरिका के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों—जैसे CPI महंगाई और बेरोजगारी डेटा—का इंतजार कर रहे हैं, जो वैश्विक लिक्विडिटी की दिशा और 2026 के लिए ब्याज दरों के आउटलुक को तय करेंगे.”
Latest Stories
इस साल 1000 फीसदी उछाल ये शेयर, अब कंपनी को UAE से मिला बड़ा ऑर्डर; लगातार छठे दिन लगा अपर सर्किट
₹50 से कम कीमत वाले स्टॉक का कमाल! UAE की इस कंपनी ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, दे चुका है दमदार रिटर्न
NCDEX पर सिर्फ कमोडिटी ही नहीं म्यूचुअल फंडों की भी होगी ट्रेडिंग, SEBI से मिली मंजूरी
