मार्केट में धमाकेदार एंट्री! Patil Automation 29% तो Samay Project 6.03% प्रीमियम पर लिस्‍ट, एक में लगा अपर सर्किट

23 जून को Patil Automation and Samay Project Services के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई. पाटिल ऑटोमेशन जहां अच्‍छे प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए, तो वहीं कुछ ही समय में इसमें अपर सर्किट भी लग गया. वहीं समय प्रोजेक्‍ट के शेयरों ने भी निवेशकों की अच्‍छी कमाई कराई.

Patil Automation and Samay Project Services की शानदार लिस्टिंग Image Credit: @Tv9

Patil Automation and Samay Project Services shares listing: भारतीय शेयर बाजार के SME सेगमेंट में 23 जून को दो कंपनियों ने धमाकेदार शुरुआत की. पाटिल ऑटोमेशन और समय प्रोजेक्ट सर्विसेज के शेयरों ने निवेशकों की अच्‍छी कमाई कराई. पाटिल ऑटोमेशन के शेयर NSE SME पर 155 रुपये के ऑफर प्राइस के मुकाबले 29% प्रीमियम के साथ 155 रुपये पर लिस्ट हुए. इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया, जिससे शेयर उछलकर 162.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. लिहाजा कुल मिलाकर 35.63% की शानदार बढ़त दर्ज की गई. वहीं समय प्रोजेक्ट सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग 6% प्रीमियम पर हुई.

सब्‍सक्रिप्‍शन में भी अच्‍छा था रिस्‍पांस

Patil Automation IPO को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था. यह IPO 101.42 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें रिटेल कैटेगरी में 44.77 गुना, QIB कैटेगरी में 82.92 गुना और NII कैटेगरी में 258.18 गुना आवेदन आए थे.

Samay Project Services का भी बेहतर डेब्‍यू

समय प्रोजेक्ट सर्विसेज ने भी आज बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. कंपनी के शेयर NSE SME पर 34 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 6.03% प्रीमियम के साथ 36.05 रुपये पर लिस्ट हुए. यह IPO 16 जून से 18 जून तक खुला था.

कितना मिली थी बोलियां?

10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों की कीमत 34 रुपये थी, और न्यूनतम 4,000 शेयरों का लॉट साइज था. इस IPO को आखिरी दिन 29.08 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो निवेशकों के उत्साह को दर्शाता है. 14.69 करोड़ रुपये के इस IPO में 43,20,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था.

यह भी पढ़ें: इन 12 भारतीय कंपनियों का इजरायल में है अरबों का बिजनेस, युद्ध से बढ़ा रिस्‍क, लिस्ट में ये बड़े दिग्गज शामिल

क्‍या है कंपनी का कारोबार?

समय प्रोजेक्ट सर्विसेज लिमिटेड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाओं में महारथ रखती है. कंपनी विभिन्न सेक्टरों में बैलेंस ऑफ प्लांट (BOP) सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग और कमीशनिंग पर फोकस करती है.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल