1 रुपये से कम कीमत वाले इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को बनाया मालामाल, 6 महीने में दिया 55% रिटर्न
श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड नाम के पेनी स्टॉक ने निवेशकों को जमकर फायदा कराया है, पिछले हफ्ते से इसमें तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी की ओर से 9 अक्टूबर को मीटिंग रखी गई है.

शेयर बाजार में जब बात मुनाफा कमाने की आती है तो कई बार पेनी स्टॉक भी बड़ा कमाल कर जाते हैं. ऐसा ही कुछ श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड के साथ भी है. एक रुपये से कम कीमत वाला ये पेनी स्टॉक पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में करीब 18.67% बढ़ चुका है. जिससे निवेशक मालामाल हो गए हैं. शुक्रवार को इसमें 5 फीसद का अपर सर्किट लगकर ये 0.89 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. बढ़त का ये सिलसिला 7 सितंबर को भी जारी रहा. सोमवार को इस स्टॉक में 4.49% का उछाल देखने को मिला.
बोर्ड मीटिंग की वजह से शेयर में आई तेजी
पेनी स्टॉक श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी की बोर्ड मीटिंग है. इसका आयोजन 9 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. यह जानकारी स्मॉल-कैप स्टॉक के निदेशक मंडल ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान दी थी. कंपनी फंड जुटाने के लिए इस मीटिंग में आगे की रणनीति तय करेगी. इसी के चलते निवेशकों की नजरें इस स्टॉक पर बनी हुई है.
स्टॉक स्प्लिट से बंटोरी थीं सुर्खियां
यह पेनी स्टॉक पिछले महीने एक्स-स्प्लिट ट्रेडिंग की वजह से सुर्खियों में था. कंपनी ने 1:2 के रेशियो में स्टॉक को बांटने की घोषणा की थी. इसके लिए 23 सितंबर 2024 की तारीख तय की गई थी. वहीं 24 जून 2024 को कंपनी ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की थी.
कितना दिया रिटर्न?
एक हफ्ते से तेजी बनाए हुए इस पेनी स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में जबरदस्त बढ़त हासिल की है. पिछले सप्ताह सभी चार ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में अपर सर्किट लगे. 24 सितंबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट के बाद इसमें और तेजी देखने को मिली. एक रुपए से कम कीमत वाले इस पेनी स्टॉक ने एक साल में 45.31% का रिटर्न दिया, जबकि छह महीने में इसने 55 फीसदी का रिटर्न दिया है.
शुक्रवार को इसका मार्केट कैप 145 करोड़ और ट्रेड वॉल्यूम 2,16,96,699 रहा है. इसका 52-सप्ताह का ऑल टाइम हाई 1.28 रुपये प्रति शेयर है, जबकि 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 0.49 रुपये प्रति शेयर है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

गिरते बाजार में भी डिफेंस स्टॉक का जलवा, 13% तक उछले; कोचिन शिपयार्ड, GRSE, BDL में दिखी तूफानी तेजी

सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 से पहुंचा नीचे, Airtel-SBI गिरे, RVNL में 3% की तेजी

Hyundai Motor, BHEL, Bharti Airtel समेत आज इन शेयरों पर रखें फोकस, दिख सकती है हलचल
