1 रुपये से कम कीमत वाले इस पेनी स्‍टॉक ने निवेशकों को बनाया मालामाल, 6 महीने में दिया 55% रिटर्न

श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड नाम के पेनी स्‍टॉक ने निवेशकों को जमकर फायदा कराया है, पिछले हफ्ते से इसमें तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी की ओर से 9 अक्‍टूबर को मीटिंग रखी गई है.

इस पेनी स्‍टॉक ने दिया शानदार रिटर्न Image Credit: freepik

शेयर बाजार में जब बात मुनाफा कमाने की आती है तो कई बार पेनी स्‍टॉक भी बड़ा कमाल कर जाते हैं. ऐसा ही कुछ श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड के साथ भी है. एक रुपये से कम कीमत वाला ये पेनी स्‍टॉक पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में करीब 18.67% बढ़ चुका है. जिससे निवेशक मालामाल हो गए हैं. शुक्रवार को इसमें 5 फीसद का अपर सर्किट लगकर ये 0.89 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. बढ़त का ये सिलसिला 7 सितंबर को भी जारी रहा. सोमवार को इस स्‍टॉक में 4.49% का उछाल देखने को मिला.

बोर्ड मीटिंग की वजह से शेयर में आई तेजी

पेनी स्‍टॉक श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयरों में तेजी की वजह कंपनी की बोर्ड मीटिंग है. इसका आयोजन 9 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा. यह जानकारी स्मॉल-कैप स्टॉक के निदेशक मंडल ने एक्‍सचेंज फाइलिंग के दौरान दी थी. कंपनी फंड जुटाने के लिए इस मीटिंग में आगे की रणनीति तय करेगी. इसी के चलते निवेशकों की नजरें इस स्‍टॉक पर बनी हुई है.

स्‍टॉक स्प्लिट से बंटोरी थीं सुर्खियां

यह पेनी स्टॉक पिछले महीने एक्स-स्प्लिट ट्रेडिंग की वजह से सुर्खियों में था. कंपनी ने 1:2 के रेशियो में स्टॉक को बांटने की घोषणा की थी. इसके लिए 23 सितंबर 2024 की तारीख तय की गई थी. वहीं 24 जून 2024 को कंपनी ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की थी.

कितना दिया रिटर्न?

एक हफ्ते से तेजी बनाए हुए इस पेनी स्‍टॉक ने पिछले एक हफ्ते में जबरदस्‍त बढ़त हासिल की है. पिछले सप्ताह सभी चार ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में अपर सर्किट लगे. 24 सितंबर 2024 को स्टॉक स्प्लिट के बाद इसमें और तेजी देखने को मिली. एक रुपए से कम कीमत वाले इस पेनी स्‍टॉक ने एक साल में 45.31% का रिटर्न दिया, जबकि छह महीने में इसने 55 फीसदी का रिटर्न दिया है.

शुक्रवार को इसका मार्केट कैप 145 करोड़ और ट्रेड वॉल्यूम 2,16,96,699 रहा है. इसका 52-सप्ताह का ऑल टाइम हाई 1.28 रुपये प्रति शेयर है, जबकि 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 0.49 रुपये प्रति शेयर है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 57% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक, मजबूत है ऑर्डर बुक, रडार में रखें शेयर

FY26 में चमके ये 6 पेनी स्टॉक, आई 515% तक की तेजी, क्या आपने किसी में लगा रखा है दांव

NCLAT ने ऐनीज अपैरल से जुर्माना वसूलने संबंधी सेबी की अपील खारिज की, जानें क्या है पूरा मामला और क्या रहीं दलीलें

Nifty Outlook 15 Dec: 4 घंटे के चार्ट पर RSI में बना बुलिश क्रॉसओवर, पुलबैक जारी रहने का संकेत, 26300 पर अगला रेजिस्टेंस

साल की शुरुआत से FPI ने अबतक निकाले ₹1.6 लाख करोड़, मार्केट एक्सपर्ट से जानें किन वजहों से खिंचे हाथ और आगे क्या होगा?

सेंसेक्स-निफ्टी की धीमी रफ्तार में भी चमका रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो! एक साल में नेटवर्थ में 5.11% उछाल