इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, तगड़ा है ऑर्डर बुक, दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न; शेयर भाव ₹80 से कम!
Vascon Engineers की कुल ऑर्डर बुक 2,902 करोड़ रुपये की है, जो कंपनी के FY25 के EPC रेवेन्यू का लगभग 3 गुना है. पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को करीब 700 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 32 रुपये से अब तक 125 फीसदी उछल चुका है और फिलहाल ( 9 अक्टूबर ) को करीब 71.23 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Vascon Engineers Limited को महाराष्ट्र की MSEB Holding Company Limited से मुंबई में एक रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. कंपनी को “Saudamini” बिल्डिंग (प्लॉट नंबर 9, हाजी अली पार्क, महालक्ष्मी) के पुनर्विकास का काम सौंपा गया है. इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 161.18 करोड़ रुपये है और इसे 36 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी के शेयरों ने पिछले हफ्ते ही अपना नया 52-वीक हाई बनाया था. बीते 5 साल इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर 80 रुपये से कम के भाव पर कामकाज कर रहे हैं. इसका ऑर्डर बुक शानदार है.
मजबूत ऑर्डर बुक और शानदार रिटर्न
Vascon Engineers की कुल ऑर्डर बुक 2,902 करोड़ रुपये की है, जो कंपनी के FY25 के EPC रेवेन्यू का लगभग 3 गुना है. पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को करीब 700 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 32 रुपये से अब तक 125 फीसदी उछल चुका है और फिलहाल करीब 71.23 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
वित्तीय प्रदर्शन और वैल्यूएशन
कंपनी ने Q1 FY25-26 में 241.96 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 22.47 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि ईबीआईटीडीए 33.54 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पी/ई रेश्यो 11.3 है और मार्केट कैप 1,611.84 करोड़ रुपये है. यह वैल्यूएशन कंपनी को आकर्षक बनाता है.
इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, देश-विदेश में बिकता है कंपनी का प्रोडक्ट
EPC और रियल एस्टेट दोनों में मजबूत मौजूदगी
1986 में स्थापित Vascon Engineers की शुरुआत एक EPC सर्विस कंपनी के रूप में हुई थी. बाद में कंपनी ने रियल एस्टेट डेवलपमेंट में भी विस्तार किया. कंपनी का पोर्टफोलियो फैक्ट्रियों, अस्पतालों, होटलों, ऑफिस और रिहायशी कॉम्प्लेक्स, मॉल्स, आईटी पार्क्स और मल्टीप्लेक्स जैसे प्रोजेक्ट्स के निर्माण से जुड़ा है.
स्टॉक पर हालिया मूवमेंट
पिछले एक हफ्ते में स्टॉक में 5.56 फीसदी की तेजी आई है, जबकि पिछले तीन महीनों में यह 36 फीसदी और एक साल में 20.48 फीसदी बढ़ा है. हाल में इसने अपना नया 52-सप्ताह का हाई भी छुआ है.
इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर रिटर्न और ₹21700 करोड़ का ऑर्डर बुक: अब इस PSU डिफेंस कंपनी ने किया कमाल, चमका शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.