इस PSU डिफेंस कंपनी को मिला ₹306 करोड़ का ठेका, ऑर्डर बुक ₹2000 करोड़ के पार, DIIs की भी है फेवरेट
डिफेंस कंपनी mishra dhatu nigam को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी की स्थिति मजबूत होगी, साथ ही शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है. तो कितनी वैल्यू का है ठेका, कंपनी को कैसे होगा फायदा, अभी शेयर की क्या है स्थिति, यहां चेक करें डिटेल.

Defence Stock Mishra Dhatu Nigam Limited: भारत के डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है. इस सरकारी कंपनी (PSU) को हाल ही में ₹306 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है. इससे पहले कंपनी ने ₹136 करोड़ का ऑर्डर भी हासिल किया था. यानी हाल के दिनों में कंपनी ने कुल ₹442 करोड़ के ऑर्डर बंटोरे हैं. इससे कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं ये देसी संस्थागत निवेशकों (DIIs) का भी फेवरेट बना हुआ है, तभी वे लगातार इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं.
ऑर्डर बुक में हुआ इजाफा
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि MIDHANI को 306 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है, जिससे उसकी कुल ऑर्डर बुक बढ़कर ₹2,212 करोड़ की हो चुकी है. इससे कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को मजबूती मिल सकती है. साथ ही इसके शेयरों में भी हलचल देखने को मिल सकती है.
52 हफ्ते के निचले स्तर से उछला
MIDHANI के शेयर की वर्तमान कीमत 377.95 रुपये है. ये अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर ₹226 प्रति शेयर से अब तक 67.2% तक उछल चुका है. कंपनी का प्रदर्शन साल भर में भले ही कुछ खास न रहा हो, लेकिन इसने 3 साल में 63 फीसदी और 5 साल में 106 फीसदी का रिटर्न दिया है.
बड़ी संस्थाओं की दिलचस्पी बढ़ी
जून 2025 में देसी संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. मार्च 2025 में जहां उनकी हिस्सेदारी कम थी, वहीं जून में बढ़कर 8.98% तक पहुंच गई, जो कंपनी में बढ़ते भरोसे का संकेत है.
यह भी पढ़ें: ग्रेनाइट की माइनिंग करने वाली कंपनी के IPO में आज से दांव का मौका, GMP पहुंचा ₹145, जानें कितने शेयर खरीदना जरूरी
टाइटेनियम एलॉय निर्माता
1973 में स्थापित और रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली MIDHANI, देश की इकलौती टाइटेनियम एलॉय निर्माता कंपनी का दावा करती है. इसके अलावा यह सुपरएलॉय, स्पेशल स्टील, अल्ट्रा हाई-स्ट्रेंथ स्टील और आर्मर-ग्रेड प्लेट्स जैसे कई अहम सामग्रियों का निर्माण करती है, जो डिफेंस, एनर्जी, स्पेस और एयरोनॉटिक्स के लिए बेहद जरूरी हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tech Mahindra के Q2 के नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने जारी की शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस, जानें किसने क्या कहा

52-वीक लो से लगातार भाग रहा ये शेयर, 5 साल में दे चुका 3300% का रिटर्न, भाव ₹50 से कम

Tata Capital Vs L&T Finance : अब NBFC सेक्टर का कौन बनेगा सरताज, कहां दांव लगाना फायदेमंद
