Redington, Garden Reach, NLC India, Paras Def, NALCO: मुनाफा 2 गुना से ज्यादा बढ़ा, शेयर होंगे रॉकेट?

चौथी तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के नतीजे बाजार अनुमान से बेहतर रहे हैं. हालांकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक तिमाही नतीजों के बाद अपग्रेड के मुकाबले डाउनग्रेड ज्यादा देखने को मिले हैं. Q4 में मेटल, IT, BFSI और तेल-गैस सेक्टर की कंपनियों के नतीजे बेहतर रहे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि चौथी तिमाही में कई मिडकैप कंपनियों का मुनाफा 2 गुना या उससे ज्यादा बढ़ा है. दमदार नतीजों के चलते बीते 1 महीने में इन कंपनियों ने कैसा प्रदर्शन किया है? और क्या अब इन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जा सकता है? अगर हां तो निवेश की रणनीति क्या होनी चाहिए, कब और कितने किस सेंटिमेंट के आधार पर करें निवेश. इन तमाम सवालों के जवाब के लिए आपको देखनी होगी ये वीडियो. इसमें BNK Securities के HoR, Rachit Khandelwal से Hot Stocks के इस स्पेशल एपिसोड में बातचीत की गई है.