इन 4 शेयरों का RSI 30 से नीचे, लिस्ट में Waaree Energies-IREDA जैसे स्टॉक, रिवर्सल पर रखें नजर!
आमतौर पर 70 से ऊपर RSI का मतलब होता है कि स्टॉक ओवरबॉट जोन में है, यानी कीमत ज्यादा हो सकती है और गिरावट की संभावना बढ़ जाती है. वहीं 30 से नीचे RSI का मतलब होता है कि स्टॉक ओवर्सोल्ड जोन में है, यानी दबाव में है लेकिन इसमें टेक्निकल रिकवरी की गुंजाइश बन सकती है.
शेयर बाजार में RSI यानी Relative Strength Index एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर है, जो किसी स्टॉक की तेजी और गिरावट की रफ्तार को मापता है. RSI 0 से 100 के बीच रहता है. आमतौर पर 70 से ऊपर RSI का मतलब होता है कि स्टॉक ओवरबॉट जोन में है, यानी कीमत ज्यादा हो सकती है और गिरावट की संभावना बढ़ जाती है. वहीं 30 से नीचे RSI का मतलब होता है कि स्टॉक ओवर्सोल्ड जोन में है, यानी दबाव में है लेकिन इसमें टेक्निकल रिकवरी की गुंजाइश बन सकती है. आइए Nifty 500 के 4 स्टॉक्स को जानते हैं, जिनका RSI 30 से नीचे है. इन पर ट्रेडर्स की नजर बनी हुई है.
Waaree Energies Ltd.
Waaree Energies भारत की सबसे बड़ी सोलर PV मॉड्यूल निर्माता कंपनी है. यह Waaree Group का हिस्सा है और सोलर सॉल्यूशंस, EPC सर्विस, रूफटॉप सोलर और वॉटर पंप जैसे क्षेत्रों में काम करती है.

मार्केट कैप मंगलवार को 83,685 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक 2,909 रुपये पर बंद हुआ और RSI 28.07 है, जो ओवर्सोल्ड जोन की तरफ इशारा करता है और इसमें टेक्निकल बाउंस की संभावना बन सकती है.
BEML Ltd
BEML Ltd (पहले Bharat Earth Movers Limited) भारत की प्रमुख PSU कंपनी है जो डिफेंस, एयरोस्पेस, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, रेल और मेट्रो सेगमेंट के लिए भारी मशीनरी और उपकरण बनाती है. यह भारत की इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 14,016 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक 1,684 रुपये पर बंद हुआ और RSI 26.40 है, जो इसे ओवर्सोल्ड जोन में रखता है और यहां से ऊपर की तरफ रिवर्सल की संभावना दिखती है.
Tata Chemicals Ltd
Tata Chemicals एक ग्लोबल साइंस-ड्रिवन कंपनी है जो बेसिक केमिस्ट्री (जैसे सोडा ऐश, सोडियम बाइकार्बोनेट, साल्ट) और स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स (एग्रो केमिकल, न्यूट्रिशन, मैटेरियल साइंस) में काम करती है. कंपनी का कारोबार भारत, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका तक फैला है.

मार्केट कैप मंगलवार को 19,155 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक 752 रुपये पर बंद हुआ और RSI सिर्फ 17.05 है, जो गहरी ओवर्सोल्ड पोजीशन दिखाता है. ऐसे में इसमें शॉर्ट-टर्म बाउंस की संभावना काफी मजबूत मानी जाती है.
IREDA Ltd
Indian Renewable Energy Development Agency यानी IREDA एक ग्रीन फाइनेंसिंग NBFC है, जो Ministry of New & Renewable Energy के अंतर्गत आती है. यह सोलर, विंड, हाइड्रो, बायोमास के लिए फाइनेंस उपलब्ध कराती है.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस ऑर्डर बूस्ट! ₹100 से कम का स्टॉक बना हॉट पिक, भारी डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 37,770 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक 134 रुपये पर बंद हुआ और RSI 31.62 है. यह लेवल 30 के आसपास है और इसे ओवर्सोल्ड की सीमा पर माना जा रहा है, जिससे इसमें टेक्निकल रिकवरी की संभावना बन सकती है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, DIIs ने लगाया बड़ा दांव, शेयर भाव ₹10 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार में तेजी, निफ्टी 25850 के ऊपर, मेटल-मीडिया शेयर चढ़े, Swiggy के स्टॉक पर बाजार की नजर
₹50 से कम का रेवले स्टॉक उगल रहा सोना, 5 साल में दिया 5000% से ज्यादा का रिटर्न, अब नार्थईस्ट से झटका बड़ा ऑर्डर
कोहिनूर से कम नहीं ये 3 Mid Cap स्टॉक्स, पांच साल में 1 लाख बना ₹3600000, दे चुकी 3336% तक मल्टीबैगर रिटर्न
